scriptOukitel WP19: फुल चार्ज में तीन महीने से चलेगा ये बाहुबली स्मार्टफोन, 21000mAh की लगी है बैटरी | Oukitel WP19 Rugged Phone with 21000mAh Battery launch on 27 June | Patrika News
गैजेट

Oukitel WP19: फुल चार्ज में तीन महीने से चलेगा ये बाहुबली स्मार्टफोन, 21000mAh की लगी है बैटरी

Oukitel फोन में 21000mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चल सकती है। इसके अलावा फोन में 94 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

Jun 16, 2022 / 10:38 am

Bani Kalra

Oukitel WP19

Oukitel WP19

आपने अभी तक 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन तो देखे ही होंगे, लेकिन अब मार्केट में एक ऐसा स्मार्टफोन आ रहा है जिसमें 21,000mAh की बैटरी लगी है। इसे स्मार्टफोन की दुनिया का बाहुबली कहा जा रहा है, जीहां हम बात कर रहे हैं रफ-एंड-टफ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oukitel के नए Oukitel WP19 स्मार्टफोन के बारे में और इसे 27 जून 2022 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाले रग्ड फोन है और इसका डिजाइन भी दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में काफी अलग भी है।

21000mAh की बैटरी वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

 

Oukitel फोन में 21000mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चल सकती है। इसके अलावा फोन में, 2252 घंटे यानी पूरे 94 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। कंपनी ने यह भी दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद इस फोन से लगातार 122 घंटे कॉलिंग या 123 घंटे लगातार म्यूजिक सुना जा सकता है या फिर 36 घंटे तक वीडियो देखे जा सकते हैं।

 

इतना ही नहीं इस फोन को एक्सट्रीम आउटडोर कंडीशन में जीवित रहने के लिए ही तैयार किया गया है, इसलिए WP19 IP68/IP69K और MIL-STD-810H जैसे सभी आवश्यक सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो इस फोन को वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और ड्रॉप-प्रूफ बनाता है। इस फोन की बड़ी बैटरी ही इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।

 

कैमरा सेटअप

 

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 64MP सैमसंग S5K मेन कैमरा, Sony IMX350 20MP नाइट विजन कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और इस कैमरा सेटअप से दावा किया गया है कि यह बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो में मदद करेगा। इस फोन में 6.78-इंच FHD+ एंटी-स्क्रैच डिस्प्ले के साथ आता है और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 4G चिपसेट से लैस है और 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में फिंगरप्रिंट और फेस आईडी, एनएफसी गूगल पे, डिजिटल आउटडोर टूलकिट आदि शामिल हैं।

 

क्या होगी कीमत ?

 

 

इस फोन की कीमत $599 (यानी लगभग 46,800 रुपये) है। लेकिन वर्ल्ड प्रीमियर डील के तहत, फोन को अलीएक्सप्रेस से $269.99 (यानी लगभग 21,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। यह डील 27 जून से शुरू होकर 1 जुलाई 2022 तक चलेगी।तगड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह है एक रफ एंड टफ स्मार्टफोन है और इसलिए तीन महीने से ज्यादा चलती है।

Hindi News / Gadgets / Oukitel WP19: फुल चार्ज में तीन महीने से चलेगा ये बाहुबली स्मार्टफोन, 21000mAh की लगी है बैटरी

ट्रेंडिंग वीडियो