scriptMoto ने पेश किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन, सेफ्टी फीचर्स से लेकर स्मूथ डिस्प्ले का मिलेगा मज़ा | Moto E22s smartphone launched in india under 10000 | Patrika News
गैजेट

Moto ने पेश किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन, सेफ्टी फीचर्स से लेकर स्मूथ डिस्प्ले का मिलेगा मज़ा

फेस्टिव सीजन पर स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto E22s को पेश किया है। यह फोन कंपनी की E सीरीज के तहत आया है। इस फोन का डिजाइन प्रीमियम होने के साथ बेहतर नज़र आता है ।

Oct 17, 2022 / 03:29 pm

Bani Kalra

moto.jpg

Moto E22s

 

फेस्टिव सीजन पर स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto E22s को पेश किया है। यह फोन कंपनी की E सीरीज के तहत आया है। इस फोन का डिजाइन प्रीमियम होने के साथ बेहतर नज़र आता है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मूथ डिस्प्ले तो मिलता ही है साथ ही पावर के लिए 5,000mAh बैटरी भी दी गई है। अगर आप बजट 10 हजार से कम है और आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं नए Moto e22s स्मार्टफोन के बारे में हम आपको कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं…


कीमत और उपलब्धता

नए Moto e22s में एक ही वेरिएंट मिलता है इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन को आप आर्कटिक ब्लू और इको ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।


फीचर्स

नए Moto e22s में 6.5 इंच की एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो पंचहोल डिजाइन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया है MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया है, यह फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ नियर-टू स्टॉक एंड्रॉयड पर का करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 10 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चलाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है।


कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए नए Moto E22s में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

 

 

Hindi News / Gadgets / Moto ने पेश किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन, सेफ्टी फीचर्स से लेकर स्मूथ डिस्प्ले का मिलेगा मज़ा

ट्रेंडिंग वीडियो