भारत में लॉन्च हुआ Realme का पावर बैंक और वायरलेस ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स
Railwire के पास फिलहाल 499 रुपये से लेकर 1,299 रुपये वाले प्लान मौजूद है। इनमें केवल 499 रुपये वाले प्लान को छोड़कर बाकी के सभी प्लान्स में ज्यादा डाटा लीमिट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान में 10mbps की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा 699 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 20mbps की स्पीड से डाटा दिया जा रहा है। साथ ही 799, 899, 949 और 999 रुपये वाले प्लान में क्रमश: 40, 50, 75 और 100mbps की स्पीड से डाटा दिया जा रहा है।
LG रौलेबल स्मार्टफोन पर कर रहा काम, इसके डिस्प्ले को रोल करके फोन के अंदर ही फीट किया जा सकेगा
कंपनी के 1,249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 125mbps की स्पीड से 1.5TB डाटा का सुविधा दी जा रही है। फिलहाल देश के 23 सर्किल में Railwire की सर्विस मौजूद है। इनमें बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम नार्थ-ईस्ट 1 और नार्थ-ईस्ट 2 शामिल हैं। ध्यान रहें कंपनी के प्लान्स में हुए बदलाव का फायदा फिलहाल सिर्फ केरल सर्किल के यूजर्स ही उठा सकते हैं।