22 फरवरी को होगा लॉन्च
नये Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में कई कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं और जिनके दम पर यह Realme, Xiaomi और Moto जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगा। नये Infinix Smart 7 स्मार्टफोन के बैक पर वेब पैटर्न देखने को मिलेगा। पिछले साल के मॉडल की तरह इस फोन का बैक पैनल भी कथित रूप से एंटी-बैक्टीरियल मटेरियल का बना होगा। कंपनी इस फोन को ग्रीन और ब्लू कलर में उतार सकती है। कंपनी इस फोन को 22 फरवरी के दिन लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें : सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज होगा नया OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन
डिस्प्ले और संभावित कीमत
नये Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले में 400 nits की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, फोन में 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM मिलेगी। इसके अलावा इसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकता है। पावर के लिए इस फोन में फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में कौन सा प्रोसेसर दिया जायेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने इस फोन को लेकर टीज किया है कि इसकी कीमत 7,500 रुपये से कम होने वाली है।