Honor Pad 8 के फीचर्स Honor Pad 8 में 12 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 1200×2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। लो लाइट और ब्लू लाइट के लिए इसे TUV Rheinland का सर्टिफिकेट मिला है। परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 12 आधारित MagicUI 6.1 पर काम करता है। पावर के लिए इसमें 7250mAh की बैटरी मिलती है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1 और OTG का सपोर्ट मिलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor Pad 8 के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का सपोर्ट है। इस टैब में 8 स्पीकर के साथ Honor Histen और DTS:X Ultra का सपोर्ट मिलता है। इसकी डिजाइन यूनिबॉडी है।