ग्राहकों को मिलेगा खास अनुभव:
Apple के मुताबिक उनके नए रिटेल स्टोर्स भारत में एक जरूरी विस्तार को प्रदर्शित करते हैं, जो ग्राहकों के लिए असाधारण सेवा और अनुभवों के साथ Apple प्रोजक्ट को ब्राउज करने, सर्च करने और खरीदने के नए तरीके पेश करेगा। आम स्टोर्स की तुलना में ये काफी बेहतर होंगे। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एप्पल का स्टोर 10,000-12,000 स्क्वायर फीट में होगा। नया स्टोर दिल्ली के CityWalk mall में होगा।
हाल ही में Foxconn ने AirPods बनाने का ऑर्डर जीता है। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक अब फॉक्सकॉन इसके लिए भारत में 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,655 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एपल या फॉक्सकॉन ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।Foxconn दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्टर है जो कि 70% iPhones का निर्माण करती है। अब कंपनी को पहली बार AirPod का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। एयरपॉड्स आमतौर पर चाइनीज मैन्युफैक्चर बनाते है। फॉक्सकॉन एयरपॉड निर्माण के लिए तेलंगाना में प्लांट लगाएगी। हाल ही में एप्पल में आईफ़ोन 14 का Yellow कलर एडिशन पेश किया है जोकि काफी खूबसूरत है, और ग्राहकों का प्यार लगातार इसे मिल रहा है।