script399 रुपये वाले प्लान में Airtel ने किया बदलाव, अब मिलेगा 20 GB अतिरिक्त डाटा | Airtel has made changes in the Rs 399 plan, now will get 20 GB extra d | Patrika News
गैजेट

399 रुपये वाले प्लान में Airtel ने किया बदलाव, अब मिलेगा 20 GB अतिरिक्त डाटा

अब कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 20 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है।

Aug 08, 2018 / 03:09 pm

Vishal Upadhayay

airtel

399 रुपये वाले प्लान में Airtel ने किया बदलाव, अब मिलेगा 20 GB अतिरिक्त डाटा

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है। अब कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 20 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है। एयरटेल ने इस प्लान में बदलाव कर जियो और वोडाफोन को टक्कर दी है। आइए जानते हैं कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को क्या ऑफर दे रही है।
यह भी पढ़ें

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है अब तक की सबसे भारी छूट, सिर्फ चंद दिनों का है मौका

Airtel 399 रुपये प्लान

कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को पूरे एक साल के लिए 20 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है। ये सुविधा मौजूदा हर महीने 20 जीबी 3जी/ 4जी डेटा के साथ आती है जहां यूजर्स को 200 जीबी तक की रोलओवर की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स कोे अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को एयरटेल के वेबसाइट और माय एयरटेल की मदद लेनी होगी। हालांकि, यह सुविधा उन यूजर्स को दी जा रही है जो पहले से इस प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं जहां हर महीने उनके अकाउंट में 20 जीबी अतिरिक्त डेटा को और जोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Paytm Freedom Cashback सेल आज से शुरू, 200 से 11,000 तक मिल रहा कैशबैक

Airtel 1,199 रुपये प्लान

आपको बता दें इससे पहले एयरटेल ने अपने 1,199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में डाटा बेनिफिट को बढ़ाया था। कंपनी ने अपने 1,199 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए 120 जीबी डाटा 3जी/4 जी पेश किया था। इस तरह यूज़र्स को इस प्लान में पहले से 30 जीबी ज्यादा डाटा का फायदा दिया गया था। एयरटेल के 1,199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, अनलिमिटेड रोमिंग और अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में एक साल की अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, विंक म्यूजिक, एयरटेल टीवी एक्से और हैंडसेट प्रोटेक्शन की सुविधा है।

Hindi News / Gadgets / 399 रुपये वाले प्लान में Airtel ने किया बदलाव, अब मिलेगा 20 GB अतिरिक्त डाटा

ट्रेंडिंग वीडियो