bell-icon-header
गैजेट

Airtel BSNL Jio और Vi के ये हैं खास प्लान, एक बार करें रिचार्ज और सालभर की टेंशन खत्म

इस रिपोर्ट में हम आपके लिए Airtel, BSNL, Jio और Vi के 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्लान की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए कफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं

May 17, 2022 / 09:48 am

Bani Kalra

Best one year Prepaid Plans: इस समय टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स पेश कर रही हैं। एक महीने से लेकर साल भर के प्लान इस समय मौजूद हैं, लेकिन जो ग्राहक लम्बी अवधि वाले प्लान रिचार्ज प्लान ख़रीदना पसंद करते हैं उनके लिए भी ऑप्शन की कोई कमी नहीं है और इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपके लिए Airtel, BSNL, Jio और Vi के 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्लान की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए कफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, इन प्लान्स में फ्री कॉलिंग, फ्री और डाटा की सुविधा मिल रही है।

 

Airtel (365 दिन वाला प्लान)

 

एयरटेल के 1,799 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है, जिसमें यूजर्स को काफी बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। डाटा की बात करें, तो यह प्लान में 24GB डाटा मिलता है। जिसका मतलब यह है कि आप 365 दिन तक इस 24GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। और यह डाटा खत्म हो जाए तब अन्य डाटा पैक एक्टिवेट कराकर इस प्लान का आनंद सालभर ले सकते हैं। इस प्लान के साथ किसी भी नंबर पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, Amazon Prime Video ME का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं Apollo 24|7 का 3 महीने का एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी दिया जाएगा।

BSNL Airtel (365 दिन वाला प्लान)

 

BSNL के इस प्लान की कीमत 1,499 रुपये है जिसमें जिसमें यूजर्स को 24GB डाटा मिलता है। यानी इस प्लान में भी इस डाटा को सालभर इस्तेमाल कर सकते हैं। डाटा खत्म होने पर आप इसमें अन्य डाटा पैक एक्टिवेट कराकर इस प्लान का अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100SMS दिए जा रहे हैं।

 

Jio (365 दिन वाला प्लान)

 

 

Jio के इस प्लान की कीमत 2,545 रुपये है जोकि 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 1.5GB डाटा रोजाना मिलता है। पूरी वैलिडिटी के दौरान इस प्लान में 504GB डाटा दिया जा रहा है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा JioCinema, JioSecurity, JioCloud का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। डाटा के हिसाब से यह एक अच्छा प्लान साबित हो सकता है। यह भी पढ़ें: 2000 रुपये से कम में खरीदें ये बेस्ट Full HD Webcams, अब वीडियो मीटिंग होंगी बेहद आसान

 

Vi (365 दिन वाला प्लान)

 

वोडोफोन-आइडिया (Vi) के इस प्लान की कीमत 1,799 रुपये है जोकि 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 24GB डाटा मिलता है। वहीं, किसी भी नंबर पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, Amazon Prime Video ME का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Apollo 24|7 का 3 महीने का एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी दिया जाएगा। यह एक अच्छा प्लान साबित हो सकता है।

 

Hindi News / Gadgets / Airtel BSNL Jio और Vi के ये हैं खास प्लान, एक बार करें रिचार्ज और सालभर की टेंशन खत्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.