bell-icon-header
गाडरवारा

रोज सुबह से गुल हो रही बिजली, बिगड़ रही लोगों की दिनचर्या

बीते लगभग दो तीन दिन से सुबह के समय अचानक गुल हो रही बिजली से लोगों के सुबह के समय के कामकाज में बाधा आ रही है। सुबह के समय बिजली गुल होने से गृहणियों को खाना पकाने, बिजली गुल होने से नल नहीं आने के चलते पानी भरने में परेशानी होती है। इससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों की तैयारी, नौकरीपेशा लोगों को कार्यालय जाने में परेशानी होती है।

गाडरवाराNov 26, 2019 / 12:36 pm

arun shrivastava

बीते लगभग दो तीन दिन से सुबह के समय अचानक गुल हो रही बिजली से लोगों के सुबह के समय के कामकाज में बाधा आ रही है। सुबह के समय बिजली गुल होने से गृहणियों को खाना पकाने, बिजली गुल होने से नल नहीं आने के चलते पानी भरने में परेशानी होती है। इससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों की तैयारी, नौकरीपेशा लोगों को कार्यालय जाने में परेशानी होती है।

गाडरवारा। बीते लगभग दो तीन दिन से सुबह के समय अचानक गुल हो रही बिजली से लोगों के सुबह के समय के कामकाज में बाधा आ रही है। सुबह के समय बिजली गुल होने से गृहणियों को खाना पकाने, बिजली गुल होने से नल नहीं आने के चलते पानी भरने में परेशानी होती है। इससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों की तैयारी, नौकरीपेशा लोगों को कार्यालय जाने में परेशानी होती है।
सोमवार को भी गई बिजली
रविवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे से अचानक बिजली गुल हो गई। जो सुबह साढ़े बजे के लगभग वापस आई। इस बीच अवकाश के चलते लोगों के साप्ताहिक घरेलू कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुए। ऐसे ही सोमवार को भी सुबह सात बजे के पहले से गई बिजली एक घंटे बाद आई।
लोगों में आक्रोश
लगातार दो दिनों से फिक्स टाइम पर बिजली बंद होने से लोगों को लग रहा है कहीं विभाग ने अघोषित कटौती तो चालू नहीं कर दी है। सुबह के समय घरों में अनेक काम स्नान, पूजा पाठ, खाना पकाने जैसे काम होते हैं। ऐसे नाजुक समय बिजली बंद होने से लोगों की परेशानी बढऩे से लोगों, खासकर महिलाओं में काफी आक्रोश दिख रहा है। महिलाओं का कहना है कहीं सुधार के नाम पर अघोषित रूप से बिजली तो नहीं काटी जा रही। यदि बिजली बंद करना है तो दोपहर में किसी अन्य समय पर की जाए।
त्यौहार के समय भी रही परेशानी
इसके पहले गणेशोत्सव, दुर्गाेत्सव एवं दीपावली के समय भी लोगों को बिजली गुल होने की समस्या का सामना करना पड़ा है। विभागीय मेंटेनेंस के बावजूद उस दौरान कोई खास सुधार नहीं हुआ था। बहरहाल लोगों ने विभाग से व्यवस्थाओं में आ रही कमी को दूर कर सुबह बिजली बंद न करने की अपेक्षा जताई है।

Hindi News / Gadarwara / रोज सुबह से गुल हो रही बिजली, बिगड़ रही लोगों की दिनचर्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.