bell-icon-header
फुटबॉल

English Premier League में छाए युवा कोच फेबियन, टीम के 5 खिलाड़ियों से भी कम है उम्र 

English Premier League में ब्रिजटन एंड होव अल्वियन के 31 वर्षीय मुख्य कोच फेबियन हर्जेलर ने पहले मैच में टीम को शानदार जीत दिलाई है। सबसे ज्‍यादा चर्चा उनकी उम्र को लेकर है, क्‍योंकि फेबियन की उम्र टीम के पांच प्‍लेयर्स से कम है।

नई दिल्लीAug 21, 2024 / 09:06 am

lokesh verma

English Premier League: जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर फेबियन हर्जेलर ने जब सिर्फ 23 साल की उम्र में बतौर खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला लिया था, तो उनके साथी बेहद हैरान थे। उसके बाद फेबियन ने कोचिंग की राह पकड़ी और आठ साल बाद इतिहास रचते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के सबसे युवा कोच बन गए। उन्हें एक महीने पहले ही ब्रिजटन एंड होव अल्वियन ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। उन्होंने 46 वर्षीय रोबर्टो डी जेरबी का स्थान लिया। ईपीएल शुरू होने के बाद वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

कोलमैन का रिकॉर्ड तोड़ा

ईपीएल इतिहास के सबसे युवा कोच फेबियन ने 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और क्रिस कोलमैन को पीछे छोड़ा। 2003 में क्रिस कोलमैन ईपीएल टीम फुल्हम के मुख्य कोच बने थे।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

ब्रिजटन एंड होव अल्वियन टीम के प्रशंसक फेबियन के दिवाने हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर भी वह चर्चित चेहरा बन गए हैं। उनके हाथ पर बने टैटू और उनका स्टाइल प्रशंसकों को खूब भा रहा है।

टीम के पांच खिलाड़ियों से उम्र में छोटे

दिलचस्प यह है कि फेबियन की उम्र अपनी टीम के पांच खिलाडि़यों से छोटी है। ऐेसे में वह इनके साथ तालमेल कैसे बिठाते हैं, इस पर फेबियन ने कहा, मेरा मुख्य काम सभी खिलाडि़यों के साथ सामंजस्य बिठाना और उनसे अच्छा प्रदर्शन करवाना है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है।

जीत से किया शानदार आगाज

ब्रिजटन एंड होव अल्वियन टीम ने फेबियन के मार्गदर्शन में ईपीएल के इस सीजन शानदार शुरुआत की और अपने पहले ही मैच में एवर्टन को 3-0 से करारी शिकस्त दी। पिछले सीजन टीम 38 मैचों में 13 जीत के साथ 15वें स्थान पर रही थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / English Premier League में छाए युवा कोच फेबियन, टीम के 5 खिलाड़ियों से भी कम है उम्र 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.