फुटबॉल

FIFA 2018 : गोल मिस करने पर आखिर अपना सिर क्यों पकड़ लेते हैं फुटबॉल खिलाड़ी, जानें तस्वीरों के माध्यम से

पूरा विश्व फीफा विश्वकप के रंग में डूबा हुआ है ऐसे में क्या आप जानते हैं कि फुटबॉल खिलाड़ी शॉट मिस करने पर अपना सिर क्यों पकड़ लेते हैं? नहीं ना आइये हम आपको बताते हैं तस्वीरों के माध्यम से

Jul 11, 2018 / 03:23 pm

Siddharth Rai

1/5

दरअसल फुटबॉल के मैच में किसी भी खिलाड़ी के पास गेंद 2 या 3 मिनट के लिए ही होती है और उसी 2 से 3 मिनट में उस खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन कर टीम के लिए गोल दागना होता है।

2/5

लेकिन क्या आप जानते हैं जब भी कोई खिलाड़ी गोल मैदान पर गोल मिस करता है वो अपना सर क्यों पकड़ लेता है। साइकोलॉजी के प्रोफेसर जेसिका ट्रेसी का कहना है के इस इशारे से वे दर्शाते हैं के 'वे जानते हैं उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है।'

3/5

इतना ही नहीं ट्रेसी के मुताबिक वे इस इशारे के माध्यम से दर्शकों से कहते हैं ' हां में समझ गया मैंने क्या किया मुझे माफ़ कर दो मुझे टीम से निकलने की ज़रूरत नहीं है।'

4/5

फुटबॉल में अच्छे से अच्छा खिलाड़ी ऐसी गलतियां कर देता है लियोनेल मेस्सी से लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सभी से ऐसी गलतियां होती हैं।

5/5

प्रोफेसर जेसिका ट्रेसी के मुताबिक खिलाड़ी अपने सर पर हाथ रखकर गोल छोड़ने का अफ़सोस मनाता है और अपने फैंस से माफ़ी मांगता है।

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Football News / FIFA 2018 : गोल मिस करने पर आखिर अपना सिर क्यों पकड़ लेते हैं फुटबॉल खिलाड़ी, जानें तस्वीरों के माध्यम से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.