bell-icon-header
फुटबॉल

लियोनल मेसी को लेकर चीन में भारी नाराजगी, फ्रेंडली मुकाबला हुआ रद्द

Lionel Messi: लियोनल मेसी के हांगकांग में क्लब प्रदर्शनी मैच नहीं खेलने के कारण चीन में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसकी वजह से अगले महीने चीन में अर्जेंटीना से होने वाले दोस्ताना फुटबॉल मैच शुक्रवार को रद्द कर दिया गया।

Feb 11, 2024 / 10:46 am

lokesh verma

Lionel Messi: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के हांगकांग में क्लब प्रदर्शनी मैच नहीं खेलने के कारण चीन में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसकी वजह से अगले महीने चीन में अर्जेंटीना से होने वाले दोस्ताना फुटबॉल मैच शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। लियोनल मेसी की कप्तानी वाली फीफा फुटबॉल विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के दौरान 18 से 26 मार्च के बीच मैच खेलने वाली थी। हांगझाऊ में नाइजीरिया और बीजिंग में आइवरी कोस्ट के खिलाफ मुकाबला खेला जाना था।

हांगकांग में खेलने नहीं उतरे थे मेसी

इंटर मियामी क्लब के साथ दौरे पर गए लियोनल मेसी ने हांगकांग में स्थानीय टीम के खिलाफ मैदान पर खेलने नहीं उतरे और ग्रोइन इंजरी की वजह से पूरे 90 मिनट तक बेंच पर बैठे रहे।

टोक्यों में खेलने पर लोगों का फूटा गुस्सा

वहीं दूसरी तरफ टोक्यो में इंटर मियामी के प्रदर्शनी मैच में विसेल कोबे के खिलाफ लियोनल मेसी 30 मिनट तक मैदान पर नजर आए। इसके बाद चीन की सोशल मीडिया पर लोग हांगकांग में मेसी के नहीं खेलने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए हांगझाऊ स्थित स्पोट्र्स ब्यूरो ने अर्जेंटीना और नाइजीरिया का दोस्ताना मुकाबला रद्द कर दिया है।

Hindi News / Sports / Football News / लियोनल मेसी को लेकर चीन में भारी नाराजगी, फ्रेंडली मुकाबला हुआ रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.