bell-icon-header
फुटबॉल

FIFA 2022: अर्जेंटीना ने दूसरी बार तोड़ा नीदरलैंड का सपना, पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह

FIFA 2022: पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने अपनी सभी गोल स्कोर किए। वहीं ब्राज़ील पहला और चौथा गोल मिस कर गई। इस जीत के साथ क्रोएशिया फीफा वर्ल्ड कप में चार पेनल्टी शूटआउट जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले यह कारनामा जर्मनी कर चुकी है।

Dec 10, 2022 / 09:04 am

Siddharth Rai

Argentina vs Netherlands FIFA world cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड को 4-3 से हरा दिया। इसी के साथ अर्जेंटीना सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जहां उसका मुक़ाबला पिछले बार की फाइनलिस्ट क्रोएशिया से होगा।

अर्जेंटीना और नीदरलैंड के के बीच यह मैच निर्धारित 90 मिनट और इजरी टाइम के बाद 2-2 से बराबर था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हुएल मोरिना ने अर्जेंटीना को 35वें मिनट में 1-0 की बढ़त दिला दी। लियोनल मेसी के शानदार पास पर उन्होंने गोल किया। 73वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली। जहां मेसी ने गोल दागकर उन्हें 2-0 से आगे कर दिया। यहां नीदरलैंड की वापसी मुश्किल लग रही थी। ऐसा लगा रहा था कि अर्जेंटीना इस मैच को आसानी से जीत जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। सब्सीट्यूट के तौर पर 78वें मिनट में उतरे बाउट बेघोर्स्ट मैच को पूरी तरह पलट दिया।

बाउट बेघोर्स्ट ने 83वें मिनट में गोल कर नीदरलैंड की वापसी करवाई। 90 मिनट तक स्कोर अर्जेंटीना के पक्ष में 2-1 था। रेफरी ने 10 मिनट का इंजरी टाइम दिया। इंजरी टाइम के आखिरी मिनट (90+10वें मिनट) में बाउट बेघोर्स्ट ने दूसरा गोलकर अर्जेंटीना को चौंका दिया। उन्होंने अपने इस गोल से नीदरलैंड को जीवनदान दे दिया और मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। अब दोनों टीमों के पास गोल करने के लिए 30 मिनट और थे, लेकिन इस दौरान किसी ने स्कोर नहीं किया। एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी स्कोर 2-2 से बराबर रहा।

पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड के कप्तान वर्जिल वान डाइक और स्टीवन बर्गहाउस का गोल रोक दिया। नीदरलैंड के लिए टिउन कूपमिएनर्स, बाउट बेघोर्स्ट और ल्यूक डी जॉन्ग ने गोल स्कोर किया। वहीं अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी, लियनार्डो पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज गोल करने में सफल रहे और यह मैच 4-3 से जीत गए। वहीं एंजो फर्नांडीज का गोल चूक गया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / FIFA 2022: अर्जेंटीना ने दूसरी बार तोड़ा नीदरलैंड का सपना, पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.