फूड

Gur Recipe: सर्दियों के मौसम में घर पर बनाएं गुड़ से बने हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स, जानें बनाने की रेसीपी

Gur Recipe: गुड़ से बने इन स्वादिष्ट और सेहतमंद रेसिपीज को घर पर बनाकर आप न सिर्फ अपने परिवार का दिल जीत लेंगी, बल्कि सर्दी के मौसम को और भी खास बना सकती हैं।

जयपुरDec 13, 2024 / 05:51 pm

Nisha Bharti

Gur Recipe

Gur Recipe: सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी की बढ़ती हवा के साथ गुड़ से बने खाने की यादें ताजा हो जाती हैं। ठंड में गरमागरम गुड़ की मिठाइयों का स्वाद न सिर्फ दिल को सुकून देता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। गुड़ के इन डिलीशियस और न्यूट्रिशन डिश को घर पर बनाकर आप सर्दियों के दिन और भी खास बना सकती हैं। आइए जानते हैं इस सर्दी में घर पर गुड़ की कुछ टेस्टी डिशेज (Gur Recipe) को कैसे बनाया जा सकता हैं।

Gur Recipe: गुड़ के लड्डू (Gur Ke Laddu)

सर्दियों में मीठा खाने का मन तो हम सभी का करता हैं। ऐसे समय में गुड़ के लड्डू सबसे अच्छा ऑप्शन होते हैं। इन लड्डुओं में गुड़, नारियल और ड्राई फ्रूट्स का कॉम्बिनेशन शरीर को गर्माहट देने के साथ-साथ एनर्जी भी देते हैं।
गुड़ के लड्डू बनाने की विधि- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले आटा भून लें। उसके बाद भुने हुए आटे में कद्दूकस किया हुआ नारियल, मखाने, बादाम, छुहारे और काजू डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इसमें घी डालकर लड्डू तैयार करें। इन लड्डुओं का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि आप इन्हें कई दिनों तक स्टोर करके सर्दी के मौसम में कभी भी खा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: सर्दी में चखें कश्मीरी मेथी चमन का स्वाद, जानें बनाने की आसान रेसिपी

गुड़ की कुकीज (Gur Ki Cookies)

Gur Ki Cookies
अगर आप बच्चों के लिए हेल्दी और स्वादिष्ट स्नैक्स ढूंढ रही हैं तो गुड़ की कुकीज एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। इन कुकीज में गुड़ की मिठास और गेहूं के आटे का पोषण होता है, जो बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
गुड़ की कुकीज बनाने की विधि- इन्हें बनाने के लिए मक्खन, दूध और कद्दूकस किया हुआ गुड़ मिला कर उसमें बेकिंग सोडा और इलायची पाउडर डालें। फिर इस पेस्ट में गेहूं का आटा मिलाकर बटर पेपर पर फैलाकर उसे गोल शेप में काटें और ओवन में बेक करें। इन स्वादिष्ट कुकीज का हर बाइट बच्चों और बड़ों दोनों के दिलों को जीत लेगा।
ये भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में सूजी उत्तपम का लें स्वाद, जानिए इसे बनाने का तरीका

गुड़ वाला पराठा (Gur Wala Paratha)

Gur Wala Paratha
अगर आप और आपके बच्चे मीठा खाने के शौकीन हैं तो गुड़ वाला पराठा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह सर्दी में शरीर को गरम रखने के साथ-साथ एक टेस्टी नाश्ता बनता है।
गुड़ पराठा बनाने की विधि- इसे बनाने के लिए आटे में घी, नमक और पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ लें। फिर कद्दूकस किए हुए गुड़ में सौंफ मिलाकर इसे आटे की लोइयों में भरकर पराठा बेलें। तवे पर सेंक कर इन पराठों का मजा लें। इसे बनाकर आप बच्चों के टिफिन में नाश्ते में या रात के खाने में सभी को खुश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सर्दियों में ट्राई करें बथुए का टेस्टी रायता, स्मोकी फ्लेवर के साथ बढ़ाएं जायका

गुड़ के सेव (Gur Ke Sev)

Gur Ke Sev
सर्दियों में गुड़ के सेव एक बहुत ही पसंदीदा और स्वादिष्ट स्नैक होते हैं। इन कुरकुरे और मीठे सेवों का आनंद ठंड में दोगुना हो जाता है।
गुड़ के सेव बनाने की विधि- इन्हें घर पर बनाने के लिए बेसन और मक्के के आटे से सॉफ्ट आटा गूंथकर कुछ देर के लिए रेस्ट पर रखें। फिर इस आटे से पतले-पतले सेव बनाकर हल्के गर्म तेल में कुरकुरा होने तक तल लें। दूसरी तरफ गुड़ को पिघलाकर उसमें तले हुए सेव डालकर अच्छे से मिला लें। इन सेवों को ठंडा होने पर स्टोर कर लें और सर्दियों में इसका आनंद ले सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Food / Gur Recipe: सर्दियों के मौसम में घर पर बनाएं गुड़ से बने हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स, जानें बनाने की रेसीपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.