फूड

Leftover chapati recipe: बासी रोटी से बनाए कुछ इस तरह के मजेदार नास्ते, बच्चे-बूढ़े सब खाएंगे चाव से

Leftover Chapati Recipe: अगर आपके घरों में भी बचती हैं रोटियां तो कुछ इस तरह करें खाने में इस्तेमाल।

जयपुरDec 14, 2024 / 01:02 pm

MEGHA ROY

Leftover Chapati Recipe

Leftover chapati recipe: हर घर की माने तो यही कहानी है । अक्सर कुछ रोटियां बच जाती हुई जिससे न चाहते हुए भी फेकना पड़ता है लेकिन बची हुए रोटी से भी कुछ मजेदार नाश्ते बना सकते है । यहां पर 5 आसान तरीके बताए गए हैं, जिनसे रोटी को मिल सकता है नया और मजेदार ट्विस्ट। जानिए क्या क्या है वो स्वादिष्ट नास्ता।

रोटी पोहा (Roti Poha)

Leftover Roti recipes
यह रोटी का हेल्दी पोहा हो सकता है, जिसके लिए आपको रोटियों को मिक्सर की मदद से हल्का दरदरा करके पिस लेना है। फिर तेल में प्याज, मिर्च और मसाले डालकर रोटी के टुकड़े डालें और पोहे की तरह अच्छे से पका लें। कढ़ी पत्ता डालना न भूलें।

रोटी सैंडविच (Roti Sandwich)

Turn your leftover chapatis into tasty meals
Turn your leftover chapatis into tasty meals
यह रोटी का इस्तेमाल हर घर में अपने बच्चों को दिया जाता होगा। यह खाने में मजेदार और हेल्दी होते हैं। इसके लिए एक कढ़ाई में हल्का तेल लेकर उसमें प्याज, मिर्च, पत्तागोभी हल्का फ्राई कर लें। फिर रोटी के ऊपर टमाटर का सॉस और फ्राई की हुई सब्जियां डालें और चाट मसाला स्वाद के अनुसार डालें। फिर रोटी को आधा मोड़कर उसे तवे पर देसी घी से सेकें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में घर पर बनाएं गुड़ से बने हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स, जानें बनाने की रेसीपी

रोटी नूडल्स (Roti noodles)

Easy recipe of leftover Roti
Easy recipe of leftover Roti
रोटी के नूडल्स बनाना काफी आसान और इंट्रेस्टिंग है। यह एक हेल्दी नूडल्स होगा आपके बच्चों के लिए। इसके लिए आपको रोटियों को लंबी, पतली स्लाइस में काटकर एक कढ़ाई में तेल डालकर प्याज, जीरा, शिमला मिर्च, गाजर, गोभी और सॉस के साथ मिलाकर पका लें।

रोटी नाचोज (Roti Nachos)

Try these fun and flavorful recipes for a new twist
Try these fun and flavorful recipes for a new twist
यह नाश्ता काफी कुरकुरा और टेस्टी होता है। इसके लिए सबसे पहले रोटियों को आपके पसंद के हिसाब से काट लें। फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करें और रोटियों को अच्छे से दीप फ्राई कर लें। फिर क्रिस्पी होने तक तलने के बाद इसमें चाट मसाला, प्याज और नमक अच्छे से मिला लें और सॉस के साथ आनंद लें।

रोटी पिज्जा (Roti Pizza)

From chapati poha to chapati pizza – creative ways to use your leftovers
From chapati poha to chapati pizza – creative ways to use your leftovers
आजकल रोटी पिज्जा का काफी ट्रेंड चल रहा है। कई सेलेब्स भी इसे लंच के रूप में खाती हैं। इसे बनाने के लिए पिज्जा में डालने वाली सारी सब्जियों और सॉस को लें। इन्हें रोटी पर अच्छे से स्प्रेड कर लें और ऊपर से चीज़ के स्लाइस डालें। अब इसे धीमी आंच पर बटर लगाकर बेक होने के लिए रखें। इसका स्वाद काफी हद तक पिज्जा जैसा होता है, जिससे आपके बच्चे भी खुशी से खाएंगे।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में ट्राई करें बथुए का टेस्टी रायता, स्मोकी फ्लेवर के साथ बढ़ाएं जायका

संबंधित विषय:

Hindi News / Food / Leftover chapati recipe: बासी रोटी से बनाए कुछ इस तरह के मजेदार नास्ते, बच्चे-बूढ़े सब खाएंगे चाव से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.