फाइनेंस

क्या है रिटायरमेंट पर मिलने वाला PPO नंबर, जिसके बिना नहीं मिलती पेंशन

जान लीजिए क्या है पीपीओ नंबर जिसके खो जाने पर रुक सकती है पेंशन।

Oct 15, 2021 / 07:58 pm

Arsh Verma

pension scheme

नई दिल्ली. अगर आप ईपीएफओ से जुड़े हैं तो ये खबर आपके लिए एहम है। आपको बता दें, ईपीएफओ एक ‘’निर्बाध सेवा’’ चला रहा है। इसके तहत अंशदाता रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) ले सकते हैं। अब सवाल है कि आखिर ये पीपीओ क्या है और ये क्यों जरूरी है।

क्या है पीपीओ:
ये 12 डिजिट का एक रेफरेंस नंबर होता है। इस नंबर को कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद जारी किया जाता है। हर पेंशनभोगी के लिए ये नंबर काफी अहमियत रखता है। पीपीओ नंबर भूल जाने की स्थिति में आपकी पेंशन भी रुक सकती है। आइए स्टेप बाई स्टेप समझ लेते हैं।

– सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

– इसके बाद पेंशनर्स पोर्टल को खोलेंगे।
– इसके अगले स्टेप में नया डैशबोर्ड दिखेगा। इस पर Know Your PPO नंबर का टैब खोलना होगा।
– इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट नंबर या पीएफ नंबर एंटर करना होगा। इसे सब्मिट करने के बाद अगले स्टेप में PPF नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
– ईपीएफओ बेबिनार के जरिए रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पीपीओ नंबर देता है।
– ईपीएफओ के मुताबिक बेबिनार में 3 माह के भीतर रिटायर हुए कर्मचारियों और नियोक्ताओं को आमंत्रित किया जाता है। इस बेबिनार में प्रशिक्षित भी किया जाता है। ईपीएफओ को हर साल 3 लाख रिटायर कर्मचारी इससे लाभान्वित होने की उम्मीद है।

बता दें कि पीपीओ नंबर के जरिए आप पेंशन अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके अलावा जीवन प्रमाण जमा करते वक्त भी इसकी जरूरत होती है। पेंशन संबंधी शिकायत दर्ज कराने या ऑनलाइन पेंशन स्टेटस जानने में भी इस नंबर की अहम भूमिका होती है।
EPFO के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति अपना PPO नंबर खो देता है तो वह अपने बैंक अकाउंट नंबर या फिर PF नंबर की मदद से इसे आसानी से दोबारा प्राप्त कर सकता है।

PPO नंबर वापिस प्राप्त करने का प्रॉसेस:

https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं।

– अब लेफ्ट साइड में दिए हुए ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ सेक्शन में ‘Pensioners Portal’ के विकल्प पर क्लिक करें।

– क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको लेफ्ट साइड मं दिए ‘Know Your PPO No. विकल्प पर क्लिक करना होगा।
– यहां आपको अपने उस बैंक अकाउंट नंबर को डालना होगा, जो आपके पेंशन फंड से लिंक्ड है।

– फिर आप अपना PF नंबर जिसे मेंबर आईडी भी कहते हैं, को डालकर सर्च कर सकते हैं।
– डिटेल्स के सफलतापूर्वक सबमिशन के बाद PPF नंबर स्क्रीन पर शो होने लगेगा।


दूसरा तरीका:

इसके अलावा आप https://mis.epfindia.gov.in/PensionPaymentEnquiry/ को नए टैब में खोलकर भी अपना पीपीओ नंबर प्राप्त कर सकते हैं। पीपीओ नंबर संबधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ईपीएफओ की अलग वेबसाइट है। यहां आप जीवन प्रमाण पत्र, पीपीओ नंबर, पेमेंट संबंधी जानकारी और अपने पेंशन स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / Business / Finance / क्या है रिटायरमेंट पर मिलने वाला PPO नंबर, जिसके बिना नहीं मिलती पेंशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.