पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में यदि कोई 1000 रुपया महीना जमा करता है तो उस पर मिलने वाला ब्याज 7.10 फीसदी के दर से होगा। जो सालभर में 12,468.84 रुपए होगा। यही रकम यदि 5 साल के लिए जमा किया जाए तो 1000 रुपया महीना के हिसाब से 72, 122.97 रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा। इसमें 60 हजार रुपया मूलधन होगा और 12,122.97 रुपए ब्याज के जुड़ जाएंगे।
रिकरिंग खाते के कुछ खास नियम
पोस्ट ऑफिस की रिकरंग डिपॉजिट स्कीम को दो लोग भी मिल कर चला सकते हैं। यदि महीने की शुरुआत यानी 1 तरीख को खाता खुलवाया है तो आप महीने की 15 तरीख तक उसमें डिपॉजिट कर सकते हैं।रिकरिंग डिपॉजिट का खाता देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में खुलवाया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस में कई बचत योजनाएं चल रही हैं इनमें 4 फीसदी ब्याज से लेकर 8.3 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। यदि इसके बारे में विस्त्रित जानकारी चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर सभी स्कीम की जानकारी मिल सकती है।