एचआरए के जरिए बचा सकते है टैक्स
अगर आप अपने माता.पिता के साथ अपने दादा के घर में रहते हैं। आप किराया नहीं देते है। अगर आप दादा को प्रति माह 43,000 रुपये का किराया दें तो उसका पूरा एचआरए टैक्स फ्री हो जाएगा। इससे 1.34 लाख रुपए की बचत हो सकती है। वहीं आपके दादा पर 30 फीसदी मानक कटौती के बाद किराए के रूप में मिलने वाले 5.16 लाख रुपये के लिए कर लग जाएगा। उनको एनपीएस के तहत छूट मिल जाएगी।
रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन में चाय, नाश्ता हुआ सस्ता, रेलवे ने हटाया सर्विस चार्ज
एनपीएस में 10 प्रतिशत की छूट
धारा 80 सीसीडी के तहत एनपीएस में रखे गए मूल वेतन का 10 प्रतिशत तक टैक्स फ्री होता है। कंपनी हर महीने एनपीएस में 7,169 रुपये या मूल वेतन का 10 प्रतिशत डालती है। इसका टैक्स करीब 27,000 रुपये कम हो जाएगा। आप एनपीएस में 50,000 रुपये का निवेश करके 15,600 रुपये आराम से बचा सकते हैं।
कोरोना के बाद अब महंगाई की मार, सात करोड़ लोग होंगे गरीब, IMF ने दी ये चेतावनी
टैक्स फ्री सुविधाओं का लें लाभ
आप कंपनी से मिलने वाले सुविधाआं का भी टैक्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। जैसे फूड कूपन, एलटीए और गैजेट अलाउंस इन सभी खर्च को वर्क फ्रॉम होम में शामिल कर टैक्स छूट पा सकते है। अगर आपको 22,000 रुपये का फूड कूपन, 60,000 रुपये का एलटीए और 60,000 का गैजेट अलाउंस मिलता है तो सालाना टैक्स 42,500 रुपये तक आराम से बचा सकते है।