फाइनेंस

आरबीआई ने बढ़ाई पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की निकासी सीमा

40 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की निकासी सीमा
पीएमसी बैंक के एटीएम से ही निकाल सकेंगे अपना रुपया

Nov 05, 2019 / 06:06 pm

Saurabh Sharma

RBI officer grade B recruitment 2019

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब एंड महाराष्ट्रा कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों के लिए निकासी की सीमा 40 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी है। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को बताया कि पीएमसी बैंक के ग्राहक अपने खातों में जमा कुल राशि में से 50 हजार रुपए तक की निकासी कर सकते हैं। वे यह राशि सिर्फ पीएमसी बैंक के एटीएम से ही निकाल सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः- 2020 में भारतीय कामगारों के वेतन में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद

आरबीआई ने बताया कि बैंक के पास उपलब्ध नकदी तथा जमाकर्ताओं को भुगतान करने की उसकी क्षमता को देखते हुए निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला किया गया है। इससे पहले 14 अक्टूबर को यह सीमा 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 40 हजार रुपए की गयी थी। आरबीआई के अनुसार, निकासी की सीमा 50 हजार रुपए करने से बैंक के 78 फीसदी ग्राहक अपने खाते से पूरी राशि निकाल सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः- वैश्विक नरमी की वजह से सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी लुढ़की

आरबीआई ने कहा कि आगे भी वह बैंक के पास उपलब्ध राशि की समीक्षा करता रहेगा और ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाये जाएंगे। पीएमसी बैंक में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की शिकायतों के बाद आरबीआई ने जांच शुरू की थी तथा उसके परिचालन तथा ग्राहकों के बैंक से पैसे निकालने के संबंध में कई निर्देश जारी किए थे। बाद में कई चरणों में कुल निकासी की सीमा बढ़ाई गई है।

Hindi News / Business / Finance / आरबीआई ने बढ़ाई पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की निकासी सीमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.