इस ऐप के जरिए सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसके लिए कस्टमर को बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सेवा 24*7 उपलब्ध रहेगी। इसमें MPIN के साथ बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिससे कोई दूसरा आपके मोबाइल से इसे इस्तेमाल न कर सके। इसके अलावा कोई भी लेनदेन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत होगी। इससे आपको डबल सिक्योरिटी मिलेगी।
1.ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें New User पर क्लिक करें।
2.अब अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर भरें। ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा।
3.इस ओटीपी नंबर पर एंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें।
4.अब आपको खाते से लिंक्ड आधार कार्ड और पैन नंबर भरना होगा। इसके बाद अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड सेट करें।
5.इस प्रक्रिया के पूरा होने पर आपका ऐप पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। ऐसा होने पर आपके मोबाइल नंबर पर लॉगइन के लिए यूजरआईडी का मैसेज आएगा।
6.अब आपको पेज के आखिर में लॉगइन पर क्लिक करना होगा और अपनी यूजर आई एंटर करें और MPIN सेट करें।