फाइनेंस

डीबीएस बैंक के साथ मर्जर के बाद लक्ष्मी विलास खाताधारकों को इतना मिलेगा ब्याज

बचत खाते और सावधि जमा पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
डीबीएस और लक्ष्मी विलास मर्जर 27 नवंबर से हो गया है प्रभावी

Nov 30, 2020 / 04:23 pm

Saurabh Sharma

LVB account holders will no change interest after merger with DBS Bank

नई दिल्ली। लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक इंडिया में मर्जर हो गया है। लक्ष्मी विलास के सभी खाताधारक डीबीएस के खाताधारक हो गए हैं। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो गया है कि लक्ष्मी विलास के सभी खाताधारकों को बचत और एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा। जिस पर डीबीएस बैंक इंडिया का बयान आ गया है। बैंक ने कहा कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक के कस्टमर के लिए मौजूदा समय में सेविंग और एफडी की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

इस दिन प्रभाव में आया मर्जर
बैंक की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड में विलस 27 नवंबर को प्रभावी हो चुका है। सरकार और आरबीआई के 1949 की धारा 45 में विशेषाधिकारों के तहत दोनों बैंकों का आपस में विलय हुआ है।

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
एलवीबी का डीबीएस में विलय के बाद खाताधारकों और कर्मचारियों को काफी राहत मिली है। लक्ष्मी विलास के सभी प्रतिबंधों को 27 नवंबर को निष्प्रभावी कर दिया गया है। वहीं सभी शाखाओं, डिजिटल माध्यमों तथा एटीएम को सामान्य कर दिया गया है। डीबीएस बैंक इंडिया के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक के कस्टमर्स को सभी बैंकिंग सर्विस मिलती रहेंगी। उन्हें अगले नोटिस तक सेविंग और एफडी पर पुराना ब्याज ही मिलेगा।

कर्मचारी भी करते रहेंगे काम
वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी विलास के कर्मचारियों को भी काफी राहत मिली है। अब वो डीबीएस बैंक इंडिया के कर्मचारी हो गए हैं। उनकी नौकरी की शर्तें वही रहेंगी जोकि लक्ष्मी विलास के वक्त तय थी। बैंक के अनुसार वह लक्ष्मी विलास बैंक की प्रणाली और नेटवर्क के डीबीएस के साथ जोडऩे का प्रयास कर रही है। जिसका काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Hindi News / Business / Finance / डीबीएस बैंक के साथ मर्जर के बाद लक्ष्मी विलास खाताधारकों को इतना मिलेगा ब्याज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.