लिमिटड प्रीमियम प्लान
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी मार्केट के जोखिम से दूर एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। इस पॉलिसी के जरिए छोटी-छोटी राशि रोजाना जमा करने पर एकमुश्त बड़ा फंड बन जाता है। इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। भविष्य में मोटा रिटर्न पाने के लिए जीवन लाभ पॉलिसी सबसे बेहतर पॉलिसी में से एक है। यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान है। यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और घर की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
12वीं पास होने के बाद बच्चे को मिलेंगे 32 लाख रुपए, ऐसे उठाएं इस योजना फायदा
पॉलिसी की खासियत
— एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी बचत और सुरक्षा दोनों प्रदान करती है।
— यह पॉलिसी 8 से 59 वर्ष के बीच के लोगों के लिए उपलब्ध है।
— आपके पास 16 से 25 वर्ष तक की बीमा अवधि चुनने का विकल्प है।
— योजना की न्यूनतम कवर राशि 2 लाख रुपए है।
— अधिकतम राशि जो आप निवेश कर सकते हैं वह असीमित है।
— लगातार तीन वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद, पॉलिसीधारक अपने निवेश के बदले ऋण मांग सकते हैं।
— प्रीमियम पर टैक्स छूट।
— पॉलिसीधारक की मृत्यु पर, नॉमिनी को सम एश्योर्ड और बोनस लाभ मिलेगा।
बेहद फायदेमंद है Post Office की यह स्कीम, रिटर्न में पा सकते हैं लाखों रुपए
नॉमिनी को मिलेगा अतिरिक्त बोनस
यदि पॉलिसी अवधि के भीतर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है। तो पॉलिसीधारक के नामांकित व्यक्ति को अतिरिक्त बीमा राशि प्राप्त होगी। इसमें मृत्यु बीमा राशि, साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस शामिल है।