फाइनेंस

KCC: महज 4 फीसदी की दर पर किसान ले सकते हैं 2 लाख तक का लोन, ये सुविधाएं भी होंगी शामिल

Kisan Credit Card : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत शामिल किसानों को केसीसी का भी लाभ मिलता है
योगी सरकार करीब 12 लाख किसानों को जारी करने वाली है किसान क्रेडिट कार्ड

Jan 30, 2021 / 03:23 pm

Soma Roy

Kisan Credit Card

नई दिल्ली। किसानों की स्थिति को सुधारने के मकसद से केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस स्कीम से जुड़े लाभार्थियों को किसान क्रेडिट स्कीम (KCC) का भी फायदा मिलता है। इसी के तहत अब योगी सरकार ऐसे 12 लाख लाभार्थियों को केसीसी जारी करने जा रही है। जिसके जरिए किसान किफायती दर पर लोन ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें महज 4 फीसदी ब्याज चुकाना होगा। बाकी का खर्च सरकार उठाएगी। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करना होगा। तो क्या है इसकी प्रक्रिया और किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जानें पूरी डिटेल।
केसीसी के फायदे
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को खेती के लिए खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने के लिए आसानी से लोन मिल जाता है। केसीसी का फायदा पशुपालन और मछलीपालन के लिए भी मिलता है। इसमें 2 लाख रुपए तक का कर्ज मिल सकेगा।
योजना से जुड़ी अहम बातें
1.स्कीम के तहत आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए।
2.अगर किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट की जरूरत होगी।
3.आवेदन के लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट पर जाकर फाॅर्म डाउनलोड करें।
4.फाॅर्म को अपनी कृषि योग्य जमीन के दस्तावेज एवं फसल की डिटेल के साथ जमा करें।
5.इसका फाॅर्म किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से भी लिया जा सकता है।
6.आवेदन के दौरान वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि की फोटोकाॅपी की जरूरत पड़ेगी।
90 लाख किसानों ने नहीं किया आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 2.43 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं। इनमें से लगभग 1.53 करोड़ किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया है। जबकि अभी भी 90 लाख किसानों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है। ऐसे में यूपी सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी जारी की जाए।

Hindi News / Business / Finance / KCC: महज 4 फीसदी की दर पर किसान ले सकते हैं 2 लाख तक का लोन, ये सुविधाएं भी होंगी शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.