फाइनेंस

Investment Tips: इस स्कीम सिर्फ 500 रुपये से करें शुरुआत, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 40 लाख

PPF Account में निवेश करने पर न सिर्फ आपको अच्छा ब्याज मिलता है, बल्कि टैक्स छूट में भी मदद मिलती है। PPF अकाउंट के 15 साल पूरे होने पर इसकी मैच्योरिटी हो जाती है। इस वक्त आपको करीब 40 लाख रुपये तक मिलते हैं।

Aug 28, 2022 / 12:49 pm

Shaitan Prajapat

money

हर इंसान चाहता है कि उसकी जिंदगी सुकून भरी हो। इसके लिए वह खूब मेहनत करता और अच्छा पैसा भी कमाता है। पैसे को सही जगह निवेश करना भी जरूरी है। अगर आपको निवेश की सही रणनीति नहीं पता है तो आप अपने सपने अधूरे रह जाएंगे। बहुत लोग सरकारी और गैर-सरकारी की अलग अलग योजना में निवेश करते है। अगर आप की निवेश करने की योजना हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की हे। आज हम आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड पीपीएफ के बारे में बताने जा रहे है। इस स्कीम में निवेश करने से अच्छे ब्याज के साथ-साथ आपको टैक्स में भी छूट मिलेगी। आइए जानते इस योजना के बारे में।

 


पीपीएफ एक सरकारी स्कीम है। सबसे खास बात जरूरत पड़ने पर इससे आप पैसा निकाल भी सकते है। अगर बैंक या पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट ओपन करा सकते है। यह अकाउंट आप 500 रुपए से शुरू कर सकते है। ये एक सरकारी बचत योजना है और इसकी ब्याज दर सरकार तय करती है। इसमें अपनी सुविधा के अनुसार थोड़ा-थोड़ा जमा भी करवा सकते है।

यह भी पढ़ें

Post Office Scheme: इस योजना में 100 से शुरू करें निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे 16 लाख




आप पीपीएफ अकाउंट में निवेश करते है तो सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल तय किया गया है। यदि आप साल भर में 500 रुपये जमा नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट डिफॉल्ट अकाउंट हो जाएगा। इसको दोबारा चालू करने के लिए 50 रुपये पेनाल्टी और बचा हुआ अमाउंट जमा करना होता है।

यह भी पढ़ें

SBI, BOB, PNB सहित ये बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन, जानें कितना है इंटरेस्ट


पब्लिक प्रोविडेंट फंड पीपीएफ अकाउंट के 15 साल पूरे होने पर इसकी मैच्योरिटी हो जाती है। 15 साल पूरे होने पर आपको पूरा पैसा, जमा और ब्याज को मिलाकर वापस मिल जाता है। इसके बाद आपको 40 लाख रुपये तक मिलते हैं। 1000 रुपये महीने जमा करने पर : 3 लाख 15 हजार 572 रुपये मिलेंगे। 2000 रुपये जमा करने पर : 6 लाख 31 हजार 135 रुपये मिलेंगे। 3000 रुपये जमा करने पर : 9 लाख 46 हजार 704 रुपये मिलेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Finance / Investment Tips: इस स्कीम सिर्फ 500 रुपये से करें शुरुआत, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 40 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.