बीमा कंपनियों ( Insurance Companies ) की मानें तो शहरी इलाकों में औसतन 1.5 लाख रुपए और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 50,000-75,000 रुपए के क्लेम मिले हैं। तो वहीं आईसीयू में भर्ती कराने के हालात में 8 लाख रुपए तक का क्लेम किया जा रहा है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) के पास जुलाई महीने के अंत तक 26.74 करोड़ रुपए के 561 डेथ क्लेम आए हैं।
महाराष्ट्र से आ रहे हैं सबसे ज्यादा क्लेम-
इंश्योरेंस क्लेम्स ( Corona Insurnce Claims ) की एक और खास बात ये है कि सबसे ज्यादा क्लेम महाराष्ट्र से आ रहे हैं । 80 हजार दावों में से 35 हजार दावे महाराष्ट्र से और 9300 NCR Region से और तमिलनाडू से 9500 दावे किए गए हैं। जून के महीने में भी 18,100 से अधिक दावे (क्लेम) मिले थे। उस वक्त भी महाराष्ट्र से 8,950 दावे आए थे।