scriptसरकार जारी करेगी नए Income Tax Return forms, इस महीने के अंत तक मिलने होंगे शुरू | GOVT will notify new ITR forms for this financial year | Patrika News
फाइनेंस

सरकार जारी करेगी नए Income Tax Return forms, इस महीने के अंत तक मिलने होंगे शुरू

इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट जारी करेगा ने फॉर्म्स
टैक्स में रियायतों के लिए जरूरी होगा नया फार्म

Apr 20, 2020 / 12:42 pm

Pragati Bajpai

income tax return form

नई दिल्ली: कोरोनावायरस की वजह से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म में आयकर विभाग संशोधन कर रहा है ताकि लोग सरकार द्वारा दी गई सहूलियतों का फायदा उठा सकें। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए नए आईटीआर फॉर्म को इस माह के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा और रिटर्न फाइल करने की सुविधा 31 मई तक उपलब्ध होगी। कोरोनावायरस की वजह से सरकार ने कराधान और अन्य कानून (कुछ प्रावाधानों में छूट) अध्यादेश, 2020 के जरिये आयकर कानून, 1961 के तहत विभिन्न समयसीमा को आगे बढ़ाया है।

अपने बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट में करें निवेश, 25 साल की उम्र में बन जाएगा करोड़पति

सीबीडीटी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि उसने रिटर्न फॉर्म में जरूरी बदलाव शुरू किया है ताकि करदाता वित्त वर्ष 2019-20 के अपने रिटर्न फॉर्म में एक अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 के दौरान अपने लेन-देन का लाभ उठा सकें। बोर्ड के मुताबिक, फार्म्स की हार्ड कॉपी में चेंज करने के बाद सॉफ्टवेयर और रिटर्न फाइलिंग सुविधा में भी बदलाव करने की जरूरत होगी। सीबीडीटी ने कहा, ”इसीलिए वित्त वर्ष 2019-20 का लाभ लेने के लिए रिटर्न फाइल करने की व्यवस्था जरूरी बदलाव के बाद 31 मई 2020 तक उपलब्ध होगी।”

हर साल रिटर्न फाइल करने के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में लोगों को नोटिफाई कर दिया जाता है। हालांकि ई-फाइलिंग की सुविधा अभी भी मौजूद है और जरूरी फार्म्स को जनवरी में ही नोटिफाई कर दिया गया था। लेकिन कोरोना की वजह दी गई रियायतों के कारण अब फार्म्स को बदलना पड़ेगा । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि, ”कोरोना महामारी के कारण सरकार ने जो समयसीमा बढ़ायी है, करदाताओं के उसका पूरा लाभ लेने को लेकर सीबीडीटी वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए रिटर्न फॉर्म की समीक्षा कर रहा है। इसे इस महीने के अंत तक अधिसूचित कर दिया जाएगा।

Hindi News / Business / Finance / सरकार जारी करेगी नए Income Tax Return forms, इस महीने के अंत तक मिलने होंगे शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो