ऐसे में ग्राहक एक सिलेंडर पर 50 रुपए की छूट (Cashback Offer) पा सकते हैं। इस बात की जानकारी कंपनी की ओर से ट्वीट करके दी गई। ट्वीट में लिखा गया कि रसोई गैस उपभोक्ता अब अमेजन पे के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं और इंडेल रिफल के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। अगर कोई कस्टमर अमेजन पे के जरिए पहली बार बुकिंग कर रहा है तो उसे 50 रुपए की छूट मिलेगी। इससे पहले ऐसी स्कीम एचपी और भारत गैस की ओर से भी चलाई गई थी। जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। एक ही प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग के साथ घर की जरूरत की चीजें भी उपलब्ध होने से लोगों को सहूलियत हो गई है।
रजिस्टर्ड नंबर से कराएं बुकिंग
अमेजन ऐप के जरिए सिलेंडर बुक कराने के लिए इसमें गैस प्रोवाइडर सर्विस को चुनें। इसके बाद पेमेंट ऑप्शन में जाएं। यहां आपको जिस तरीके से भी पेमेंट करना हो वो चुनें। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें। इन सभी जानकारियों को गैस कंपनी की ओर से जारी नंबर 7718955555 पर एसएमएस करें। आप चाहे तो कॉल करके भी बुकिंग करा सकते हैं। इंडेन कंपनी के पहले हर सर्किल के लिए बुकिंग नंबर अलग थे। मगर 1 नवंबर से अब एक ही नंबर से देश के किसी भी हिस्से से सिलेंडर की बुकिंग की जा सकती है।