यह भी पढ़ेंः- आज महंगा होने के बाद भी करीब 7 महीने में 10 हजार रुपए सस्ता है सोना, चांदी भी हुई महंगी
निर्वाचन आयोग की सहमति से लिया फैसला
रेवेन्यू डिपार्टमेंट की ओर से आए बयान के अनुसार टैक्सपेयर्स द्वारा समय सीमा को पूरा करने में व्यक्त कठिनाइयों पर विचार किया गया है. वित्त मंत्रालय की ओर जारी किए गए बयान के मुताबिक करदाताओं द्वारा जताए गए कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जीएसटीआर-9 और जीएसटीआर-9सी प्रस्तुत करने की नियत तारीख को भारत निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद बढ़ाने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि जीएसटी का संग्रह जनवरी 2021 के दौरन 1.20 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ेंः- जीडीपी के आंकड़ों से झूमा बाजार, निवेशकों की झोली में गिरे 2.80 लाख करोड़ रुपए
कुछ ऐसा रहा था जीएसटी कलेक्शन
– जनवरी 2021 के दौरान जीएसटी कलेक्शन 1.20 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।
– पिछले साल की तुलना में जनवरी 2021 में किया गया जीएसटी कलेक्शन 8 फीसदी ज्यादा है।
– जनवरी 2021 में 31 तारीख की शाम 6 बजे तक जीएसटी कलेक्शन 1,19,847 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
– दिसंबर 2020 में 1,15,174 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह हुआ है।
– जीएसटी लागू होने के बाद जीएसटी संग्रह में सबसे ज्यादा की बढ़ोतरी दिसंबर के दौरान देखी गई थी।
– इसके अलावा 1.15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पहली बार हासिल किया गया था।