क्या है अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना
जिन लोगों की नौकरी 24 मार्च के बाद से गई है उन्हें अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत तीन महीने की 50 फीसदी सैलरी अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दी जाएगी। यानि ऐसे लोग जो औद्ययोगिक क्षे में काम करते थे, लेकिन कोरोना संकट में बेरोजगार हो गए हैं उन्हें सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। यह योजना ESIC द्वारा संचालित है। पहले इस स्कीम में 25 प्रतिशत सैलरी क्लेम लेने का प्रावधान था। मगर अब ईएसआईसी ने ये सीमा बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी है। इसलिए बेरोजगार व्यक्ति अपने तीन महीने की सैलरी का 50 प्रतिशत तक वेतन क्लेम कर सकते हैं।
जिन लोगों की नौकरी 24 मार्च के बाद से गई है उन्हें अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत तीन महीने की 50 फीसदी सैलरी अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दी जाएगी। यानि ऐसे लोग जो औद्ययोगिक क्षे में काम करते थे, लेकिन कोरोना संकट में बेरोजगार हो गए हैं उन्हें सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। यह योजना ESIC द्वारा संचालित है। पहले इस स्कीम में 25 प्रतिशत सैलरी क्लेम लेने का प्रावधान था। मगर अब ईएसआईसी ने ये सीमा बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी है। इसलिए बेरोजगार व्यक्ति अपने तीन महीने की सैलरी का 50 प्रतिशत तक वेतन क्लेम कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा फायदा
बेरोजगार हुए कामगारों को ESIC शाखा में जाकर आवेदन करना होगा। यहां उन्हें योजना से संबंधित एक फॉर्म भरना होगा और उसमें मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगानी होगी। इसके बाद वेरिफिकेशन होगा। जानकारी सही पाए जाने पर आप इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हो जाएंगे। योजना का लाभ आपको सीधे अपने बैंक अकाउंट में मिलेगी। इस योजना से करीब 41,94,176 कामगारों को फायदा मिलेगा।
बेरोजगार हुए कामगारों को ESIC शाखा में जाकर आवेदन करना होगा। यहां उन्हें योजना से संबंधित एक फॉर्म भरना होगा और उसमें मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगानी होगी। इसके बाद वेरिफिकेशन होगा। जानकारी सही पाए जाने पर आप इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हो जाएंगे। योजना का लाभ आपको सीधे अपने बैंक अकाउंट में मिलेगी। इस योजना से करीब 41,94,176 कामगारों को फायदा मिलेगा।
अगले साल तक बढ़ाई योजना की समय सीमा
वैसे तो ये योजना 1 जुलाई, 2020 तक ही प्रभावी थी, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने इसे अगले साल तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे ईएसआईसी के तहत रजिस्टर्ड होने वाले लोग 1 जनवरी, 2021 तक योजना के अंतर्गत लाभ ले सकेंगे। ESIC श्रम मंत्रालय के तहत आने वाला संगठन है जो 21,000 रुपए तक सैलरी पाने वाले लोगों को बीमा मुहैया करता है।
वैसे तो ये योजना 1 जुलाई, 2020 तक ही प्रभावी थी, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने इसे अगले साल तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे ईएसआईसी के तहत रजिस्टर्ड होने वाले लोग 1 जनवरी, 2021 तक योजना के अंतर्गत लाभ ले सकेंगे। ESIC श्रम मंत्रालय के तहत आने वाला संगठन है जो 21,000 रुपए तक सैलरी पाने वाले लोगों को बीमा मुहैया करता है।
50 लाख लोग हुए बेरोजगार
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन से देश में करीब 12 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई है। वे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बेरोजगार हुए हैं। सिर्फ जुलाई महीने में 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं। इनमें फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों की संख्या करीब 1.9 करोड़ है। अटल बीमित कल्याण योजना के तहत ऐसे लोगों को लाभ मिलेगा।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन से देश में करीब 12 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई है। वे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बेरोजगार हुए हैं। सिर्फ जुलाई महीने में 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं। इनमें फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों की संख्या करीब 1.9 करोड़ है। अटल बीमित कल्याण योजना के तहत ऐसे लोगों को लाभ मिलेगा।