त्योहार

कंगाल होने से बचना है तो शनि जयंती पर गलती से भी न करें ऐसी गलती

शनि जयंती के दिन भूलकर भी इन वर्जित कामों को नहीं करना चाहिए

May 31, 2019 / 04:54 pm

Shyam

कंगाल होने से बचना है तो शनि जयंती पर गलती से भी न करें ऐसी गलती

3 जून 2019 को शनि जयंती मनाई जायेगी। सूर्य पुत्र शनिदेव सभी ग्रहों में निष्पक्ष न्याकारी और सबसे ज्यादा खतरनाक ग्रह माने जाते हैं। शनि देव हमेशा गलत कार्य करने वालों से नाराज रहते हैं और उन्हें कठोर दंड भी देते हैं। ऐसी मान्यता है कि शनि जयंती के दिन गलती से भी इन ऐसी गलती करने से बचना चाहिए, नहीं तो व्यक्ति कंगाल भी हो सकता है।

 

ज्योतिष के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति एक अच्छा जीवन जीता है तो उसको जीवन में तीन बार शनि की दशा से गुजरना पड़ता है। पहली बार शनि व्यक्ति के साथ खेलता है, दूसरी बार उसकी जिन्दगी में भूचाल लाता है, और तीसरी बार उसके सारे धन-दौलत को नष्ट कर देता है। यही कारण है कि लोग शनि को शांत रखने का प्रयास करते रहते हैं।

 

शनि जयंती के चमत्कारी उपाय

 

1- शनि जयंती के दिन चांदी के आभूषण खरीदकर किसी को भी उपहार के रूप में नहीं देना चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति कर्जदार बन जाता है।

2- शनि जयंती के दिन सफेद मोती खरीदकर भेट करने से यंत्रों से होने वाली दुर्घटना के योग बनने लगते हैं।

3- शनि जयंती पर तांबे के बर्तनों का दान करने से व्यक्ति को व्यापार में घाटा होने लगता है।

4- शनि जयंती के दिन चांदी, लोहे या फिर स्टील से बनी कैंची खरीदकर उपहार करने से रिश्तों में तनाव आने लगता है।

5- शनि जयंती के दिन लाल रंग के कपड़े खरीदकर किसी को उपहार देने पर व्यक्ति की सामाजिक छवि खराब होने लगती है।

 

कहीं आपकी राशि में भी तो नहीं है शनि की ढैया चाल


6- शनि जयंती के दिन सफेद रंग के कपड़े खरीद कर गिफ्ट करने पर व्यक्ति को पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।

7- शनि जयंती के दिन चमेली का इत्र खरीद कर किसी को भेंट करने पर व्यक्ति अनेक रोगों से घिरने लगता है।

8- शनि जयंती के दिन किसी दूसरे के जूते-चप्पल नहीं पहनना चाहिए।

9- शनि जयंती के दिन किसी को भी बिना वहज परेशान नहीं करना चाहिए और न ही झूठ बोलकर अपने कार्य सिद्ध करना चाहिए।

************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / कंगाल होने से बचना है तो शनि जयंती पर गलती से भी न करें ऐसी गलती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.