चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती पर करें ये रामबाण उपाय
1- चैत्र पूर्णिमा के दिन अपार धन की प्राप्ति के लिए सुबह उठकर पीपल के पेड़ के सामने मीठा जल अर्पित करके घी का दीपक जलाएं।
2- सफल दाम्पत्य जीवन के लिए चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के दिन पति-पत्नी दोनों मिलकर पूर्ण चन्द्रमा को गाय के दूध का अर्ध्य दें। इससे दाम्पत्य जीवन में जीवन भर मधुरता बनी रहेगी।
3- सुखी जीवन, धन, ऐश्वर्य, मान-सम्मान, शत्रुओं पर विजयी, उत्तम स्वास्थ्य, लम्बी आयु एवं लोक श्रद्धा प्राप्त करने के लिए इस दिन हनुमान जी का सिंदुर से अभिषेक करके लाल चोला चढ़ाएं।
4- अगर किसी के जीवन में धन सम्बन्धी समस्याएं बार आती हो तो वे चैत्र पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय पूर्ण चन्द्रमा को गाय के कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्घ्य दें। चंद्रमा को अर्घ्य इस मंत्र का 11 बार उच्चारण करते हुए दें।
मंत्र- “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:”।।
5- चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के चित्र पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन पर हल्दी से तिलक करें। अगले दिन सुबह सभी कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें, इस उपाय से जीवन की सभी अपूर्णताएं पूर्ण होने लगेगी।
6- चैत्र पूर्णिमा के दिन पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर तरह की कामनाएं पूरी हो जाती है।
********