त्योहार

Amalki Ekadashi 2023 Date: आमलकी एकादशी कब, जानें व्रत, पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त, इस दिन जरूर करें ये उपाय बनेंगे विवाह के योग

Amalki Ekadashi 2023 Vrat : माना जाता है कि जो इस एकादशी पर श्रीहरि को आंवला अर्पित करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं आंवला एकादशी की डेट, मुहूर्त और इसका महत्व।

Feb 21, 2023 / 12:41 pm

Sanjana Kumar

Amalki Ekadashi 2023 Vrat :फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आंवला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी को इसे आमलकी एकादशी या फिर रंगभरी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा का विधान माना गया है। माना जाता है कि आंवले को भगवान विष्णु ने वृक्ष के रूप में प्रतिष्ठित किया था। इसके हर अंग में ईश्वर का वास माना गया है। इसीलिए माना जाता है कि जो इस एकादशी पर श्रीहरि को आंवला अर्पित करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं आंवला एकादशी की डेट, मुहूर्त और इसका महत्व।

ये भी पढ़ें: Panchak 2023 : फाल्गुन अमावस्या पर दुर्लभ संयोग, सोमवार के दिन शुरू हुए पंचक, राज पंचक योग में भूलकर भी न करें ये काम’
ये भी पढ़ें: Love Marriage Moles क्या आपके इस अंग पर है तिल, बताता है भाग्यशाली हैं आप जल्द होगी लव मैरिज

आमलकी या आंवला एकादशी 2023 डेट Amalki Ekadashi 2023 Date
फाल्गुन की आमलकी या आंवला एकादशी का व्रत 3 मार्च 2023, शुक्रवार को रखा जाएगा। पूरे साल में यह एकमात्र ऐसी एकादशी है जिसमें श्रीहरि विष्णु जी के अलावा भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा किए जाने का भी विधान है। इस दिन भगवान शिव के गण शंकर-पार्वती संग गुलाल की होली खेलते हैं। इसलिए इसे रंगभरी एकादशी भी कहा जाता है।

 

आंवला एकादशी 2023 मुहूर्त Amalki Ekadashi 2023 Muhurt
पंचांग के मुताबिक फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की आमलकी या आंवला एकादशी तिथि की शुरुआत 2 मार्च 2023 सुबह 6 बजकर 39 मिनट से होगी और एकादशी तिथि का समापन 3 मार्च 2023 को सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर होगा। इसीलिए उदयातिथि के अनुसार आमलकी एकादशी का व्रत 3 मार्च को रखा जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: Lifestyle Diseases : डायबिटीज, डिप्रेशन करता है परेशान, तो करें ये ज्योतिष उपाय
ये भी पढ़ें: Natural Beauty Tips : ज्योतिष में ये ग्रह छीन लेते हैं चेहरे का ग्लो, इन उपायों से आएगा गुलाबों सा निखार

आंवला एकादशी व्रत पारण समय Amalki Ekadashi 2023Vrat Time
आंवला या आमलकी एकादशी का व्रत पारण का समय 4 मार्च 2023, सुबह 6 बजकर 48 मिनट से सुबह 9 बजकर 9 मिनट तक रहेगा।

आंवला एकादशी महत्व Amalki Ekadashi 2023 Significance
हिंदु मान्यताओं के अनुसार आमलकी एकादशी का व्रत बेहद फलदायी माना गया है। मान्यता है कि आंवले के वृक्ष की उत्पत्ति भगवान विष्णु से जुड़ी है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विष्णु जी ने जब सृष्टि की रचना के लिए ब्रह्मा को जन्म दिया, उसी समय उन्होंने आंवले के वृक्ष को भी जन्म दिया। इसका व्रत करने वालों के जन्म-जन्मांतर के सभी पाप नष्ट होते हैं। आमलकी या आंवला एकादशी व्रत के प्रभाव से व्यक्ति सुख, राजयोग और धन प्राप्त करता है। इस एकादशी पर किसी मंदिर में आंवले का पौधा लगाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से विष्णु जी खुश होते हैं और अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं।

 

विवाह की अड़चने दूर कर देगा इस दिन किया ये उपाय

Jyotish Upay for MArriage on Amalki Ekadashi 2023

माना जाता है कि जिन युवक-युवतियों की शादी में देरी हो रही हो या फिर किसी भी तरह की बाधा या अड़चन आ जाती हो, तो आमलकी एकादशी पर पूरी श्रद्धा से विष्णुजी की पूजा करें। पूजा के लिए किसी पीले वस्त्र पर आंवला रखें और उसकी पूजा करें। इसके बाद ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 5 माला जाप करें। आप जितने ज्यादा जाप करेंगे उतनी ही जल्दी आपको इसका लाभ मिलेगा। मंत्र जाप के बाद आंवले को पूजा घर में रख दें। ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह के योग बनेंगे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Amalki Ekadashi 2023 Date: आमलकी एकादशी कब, जानें व्रत, पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त, इस दिन जरूर करें ये उपाय बनेंगे विवाह के योग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.