bell-icon-header
फतेहपुर

Fatehpur News: घर बनवाने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर, इस प्रकार के चलने वाले ईंट–भट्ठे होगें बंद..

फतेहपुर में एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीधे तौर पर ईंट भट्ठा संचालकों को निर्देश देते हुए कहा की अगर कोई भी ईंट भट्टा बिना प्रदूषण विभाग के लाइसेंस के चला तो सीधे एफआईआर दर्ज होगी..

फतेहपुरDec 24, 2023 / 01:48 pm

Pravin Kumar

Fatehpur News: फतेहपुर में खनन की रॉयल्टी न जमा करने वाले ईंट भट्ठा मालिकों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तहसील सभागार में ईंट निर्माण समिति की बैठक में एसडीएम ने स्पष्ट किया कि दो दिन में रॉयल्टी न जमा करने वाले ईंट भट्ठा मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम अनिल कुमार यादव ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिकों की बकाया पर आरसी जारी हो गई है। इसे तत्काल जमा कराएं।मिट्टी खनन की रॉयल्टी को दो दिनों के अंदर जमा करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कोई भी ईंट भट्ठा बिना प्रदूषण विभाग के लाइसेंस के संचालित नहीं होगा बिना लाइसेंस ईंट भट्ठा चालू पाया गया तो सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पहले अनुमती ले फिर चलाएं। इस मौके पर ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश वर्मा, रमनजीत सिंह, संजय गुप्ता, विमलेश द्विवेदी, प्रमोद शुक्ला, मुन्ना सिंह, सुरेश वर्मा, राजेश कुमार उमराव आदि लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Fatehpur / Fatehpur News: घर बनवाने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर, इस प्रकार के चलने वाले ईंट–भट्ठे होगें बंद..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.