शिफॉन शीर साड़ी (Chiffon Sheer Saree)
यदि आप हल्की साड़ी पसंद करती हैं तो शिफॉन शीर साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं। इस साड़ी में पिंक कलर की व्हाइट एम्ब्रॉयडरी वाली शिफॉन साड़ी आपको बहुत ही खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इस साड़ी की खासियत है कि यह बहुत हल्की होती है और इसे मुड़े हुए धागों से बनाई जाती है। इस साड़ी के साथ अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी पहनने से आपका लुक और भी ग्लैमरस हो जाएगा। इसके साथ आप इस साड़ी को ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर कर सकती हैं। आप इस साड़ी के साथ शिमरी फुल स्लीव्स ब्लाउज भी पहन सकती हैं। यह भी पढ़ें: नीले रंग में उर्फी जावेद ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका
टिशू शीर साड़ी (Tissue Sheer Saree)
अगर आप वेडिंग के लिए कुछ खास चाहती हैं तो अमायरा दस्तूर की लेवेंडर कलर की टिशू साड़ी एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है। इसके साथ साटन ब्लाउज पहनें, जो आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाएगा। आप इस साड़ी की साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज और ज्वेलरी के लिए स्टोन चोकर नेकपीस ट्राय कर सकती हैं। इससे आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत दिखेगा। यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु साड़ी में बरपाती हैं कहर, आप पर भी खूब जचेंगी ऐसी साड़ियां