Gown Styles: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के गाउन से पाएं परफेक्ट सगाई लुक: स्टाइलिश और क्लासी आइडियाज
Gown Styles: इस वेडिंग सीजन अपनी सगाई और रिसेप्शन फंक्शन के लिए इन शानदार बॉलीवुड एक्ट्रेस के खूबसूरत गाउन स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
Gown Styles: अपनी सगाई और रिसेप्शन फंक्शन का मौका बेहद खास होता है और इस मौके पर हर लड़की चाहती है कि वह सबसे अलग और खूबसूरत नजर आए। शादी से पहले और बाद होने वाले इस फंक्शन के लिए ड्रेस, ज्वेलरी, हेयरस्टाइल, मेकअप और फुटवियर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चुनना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप भी अपने खास दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो जान्ह्ववी कपूर, तमन्ना भाटिया जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेकर खुद को संवार सकती हैं। आइए जानते हैं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के खूबसूरत गाउन स्टाइल के बारे में जिसे कैरी कर आप अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं।
अगर आप अपनी सगाई और रिसेप्शन पार्टी में एलिगेंट लुक चाहती हैं तो जान्ह्ववी कपूर का पर्पल साटन बार्बी गाउन (Janhvi Kapoor Barbie look gown) आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। यह प्लेन ट्यूब-स्टाइल गाउन बेहद ग्लैमरस लुक देता है। आप इसे अमेरिकन डायमंड नेकपीस और हाई पेंसिल हील्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस ड्रेस के लिए आप हेयरस्टाइल को सॉफ्ट कर्ल्स वाले ओपन हेयर रख सकती हैं, जो आपके लुक को परफेक्ट बनायेगी।
तमन्ना भाटिया की सिक्विन वर्क गाउन
तमन्ना भाटिया की तरह रेड सिक्विन वर्क वाला नेटिड गाउन (Tamannaah Bhatia sequin work gown) आपको पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकता है। अगर आपके गाउन का डिजाइन हाई नेक है तो इसके साथ सिंपल मैचिंग रेड स्टोन इयररिंग्स पहन सकती हैं। डीप नेक गाउन के लिए आप पेंडेंट स्टाइल नेकपीस पहन सकती हैं। हेयरस्टाइल में आप हाई पोनीटेल या मेसी बन चुन सकती हैं। इस गाउन को पहनकर आप सगाई और रिसेप्शन फंक्शन में बेहद यूनिक और क्लासी नजर आएंगी।
ग्लैमरस और ग्रेसफुल लुक के लिए कियारा आडवाणी का साटन फ्लोरल गाउन (Kiara Advani floral print gown function) एक शानदार ऑप्शन है। आप इसे डीप नेक गाउन को पर्ल ऑक्सीडाइज चोकर नेकपीस और गोल्डन ब्रॉड ब्रासलेट के साथ पेयर कर सकती हैं। इस प्रिंट गाउन के लिए आप इयररिंग्स में स्टड्स को कैरी कर सकती हैं। यह आउटफिट आपको बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिखाएगा।
अदिति राव हैदरी का ब्लू क्रेप फैब्रिक गाउन (Aditi Rao Hydari blue crepe fabric gown) उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो कुछ हटकर और बोल्ड लुक चाहती हैं। आप इस गाउन को सिंपल गोल्डन ज्वेलरी और बोल्ड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस ड्रेस के लिए आप हेयरस्टाइल को लो बन और ब्लैक हाई हील्स के पेयर कर सकती हैं। यह लुक आपको सबसे अलग और पुरे फंक्शन में खूबसूरत बनाएं रखेगा।