bell-icon-header
फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद: जेल में बंद बसपा नेता के गैंगस्टर भाई पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा, घर को कुर्क करने की तैयारी

फर्रुखाबाद में गैंगस्टर और बसपा नेता के भाई पर भी पुलिस ने शिकंजा का दिया है आज राजस्व टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके ऊपर इनाम भी घोषित है।

फर्रुखाबादNov 05, 2023 / 05:51 pm

Narendra Awasthi

फर्रुखाबाद: जेल में बंद बसपा नेता के गैंगस्टर भाई पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा, घर को कुर्क करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बसपा नेता डॉक्टर अनुपम दुबे के भाई पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब फरार भाई के मकान की कीमत का आकलन किया जा रहा है। राजस्व कर्मियों के साथ स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां मकान का मूल्यांकन किया गया। मामला फतेहगढ़ क्षेत्र के दालमंडी मोहल्ले का है। मऊ दरवाजा थाना के सिविल लाइन चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। ‌

आगरा जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे का भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके ऊपर आईजी जॉन ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अनुराग दुबे को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है। लेकिन पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। इसके पहले पुलिस गुरुशरणाम होटल, मोहम्मदाबाद गेस्ट हाउस, भरतपुर में स्थित गोदाम को कुर्क कर चुकी है। इसके साथ ही अनुराग दुबे के भी प्लांटों की कुर्की हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आरक्षण पर दिया बयान, बोलें ऐसे लोगों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए

राजस्व टीम ने किया मूल्यांकन

मूल्यांकन करने पहुंची टीम में राजस्व विभाग के साथ चौकी इंचार्ज मौजूद थी।राजस्व टीम ने मकान के मौके की स्थिति को देखा और माप जो किया। इस दौरान जानकारी हुई कि मकान के एक हिस्से में महिला अपने परिवार के साथ रह रही है। नाप जोक के दौरान पुलिस टीम भी मौजूद थी

Hindi News / Farrukhabad / फर्रुखाबाद: जेल में बंद बसपा नेता के गैंगस्टर भाई पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा, घर को कुर्क करने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.