bell-icon-header
फर्रुखाबाद

हत्या युक्त चोरी का खुलासा: भीख मांगने के दौरान करते थे रैकी, करते थे चोरी, पिता, पुत्र, नाती सहित चार गिरफ्तार

Beggar committed murder and theft फर्रुखाबाद में भीख मांग कर खाने वाले चार भिखारी ने जन्माष्टमी के दिन घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या भी कर दी। पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में तीन पिता, पुत्र और नाती शामिल है। ‌

फर्रुखाबादSep 26, 2024 / 06:26 am

Narendra Awasthi

Beggar committed murder and theft उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने हत्या आरोपी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो रामपुर और बरेली के रहने वाले हैं। बीते 26 अगस्त की रात को हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की विवेचना के दौरान चार अभियुक्तों के नाम सामने आए थे। जिन्हें चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। दर्ज मुकदमे में अन्य धारा भी बढ़ाई गई है। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

Beggar committed murder and theft थाना क्षेत्र के सिरोली गांव निवासी सल्लू पुत्र मेहंदी हसन ने 27 अगस्त को थाना में शिकायती पत्र देकर बताया था कि अज्ञात चोर रात को घर में घुस आए और चोरी करने लगे। विरोध करने पर अज्ञात चोरों ने उनके पिता मेहंदी हसन की हत्या कर दी।घर में रखे जेवर और अन्य सामान चोरी कर ले गए। मिली तहरीर के आधार पर नवाबगंज थाना पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया। दर्ज मुकदमे में बीएस की धारा 317 (2) भी बढ़ाई गई है।

पकड़े गए चोरों ने क्या बताया?

Beggar committed murder and theft अपर पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए चोरों के हवाले से बताया कि वह लोग छैमार हैं और मांग कर खाते हैं। इसी दौरान गांव में घूम-घूम कर रैकी भी करते थे। गांव के बाहर एकांत में बने मकान को निशाना बनाते थे। ‌जाने से पहले हम लोग पेड़ों से डंडे तोड़ लेते थे। इसके बाद घर में चोरी करने के लिए घुसते थे। यदि घर का सदस्य जाग जाता या विरोध करता तो डंडे से ही उसके गर्दन पर वार कर उसे बेहोश कर देते थे।

जन्माष्टमी के दिन दिया घटना को अंजाम

Beggar committed murder and theft पिछले दिनों जन्माष्टमी के दिन 8 से 10 किलोमीटर दूर गांव में खेतों की तरफ बने मकान में रात लगभग 1 बजे चारों लोग दीवार कूद कर घर में घुसे। जहां एक व्यक्ति बरामदे में सो रहा था। सो रहे आदमी के पास एक व्यक्ति खड़ा हो गया। बाकी चोरी की घटना को अंजाम देने लगे।
यह भी पढ़ें

60 साल के वृद्ध को 25 साल का युवा बनाने की मशीन, फीस 60 से 90 हजार, हुआ बड़ा खुलासा

विरोध करने पर की हत्या

Beggar committed murder and theft पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि अलमारी, बक्से तोड़ने के दौरान आवाज होने पर बाहर सो रहा व्यक्ति जाग गया और विरोध करने लगा। हम लोगों ने उसी के कपड़े से हाथ-पैर को बांध दिया। अपने रुमाल से उसका मुंह बांध दिया।गर्दन में डंडा मारने से वह शांत हो गया। फिर हम लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अलमारी में रखे चांदी की पांच अंगूठी, एक सोने का पैडल, एक जोड़ी चांदी की पायल, हाथ की घड़ी, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और 5 हजार रुपए चोरी करके खेत की तरफ चले गए।

आज फिर कर रह थे तैयारी

Beggar committed murder and theft आज हम लोग एक बार फिर चोरी का सामान चलते-फिरते लोगों को बेचने आए थे। इसके साथ उनकी रैकी भी हो जाती। एकांत में बैठकर अभी बातचीत कर रहे थे। उसी समय हम लोगों को पकड़ लिया गया। एक अंगूठी को हम लोगों ने राह चलते लोगों को बेच दिया। जिससे उन लोगों का खर्च चला।

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम

Beggar committed murder and theft पकड़े गए अभियुक्तों में तनवीर उर्फ राजीव उर्फ सपेरा पुत्र नियाजउद्दीन उर्फ बच्चन मियां निवासी बिलासपुर रामपुर, जाकिर शाह उर्फ जकरा पुत्र दिलशाद शाह निवासी आदमपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद, दिलशाद शाह पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सिरौली मोहल्ला प्यास थाना सिरौली बरेली, ताज मोहम्मद उर्फ अनवर शाह पुत्र अच्छन शाह उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला प्यास सिरौली बरेली शामिल है।
यह भी पढ़ें

सिपाही की एसपी से गुहार- सभी सिपाहियों से पांच-पांच सौ रुपए की मदद कराएं, वरना आत्महत्या कर लेगा

पकड़े गए अभी तो के खिलाफ कई मुकदमे

Beggar committed murder and theft पकड़े गए अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जिनके खिलाफ पीलीभीत, बरेली, नवाबगंज, फर्रुखाबाद, बदायूं आदि जिलों में मुकदमा दर्ज है। जिसमें तनवीर के खिलाफ सात, जाकिर के खिलाफ चार, दिलशाद और मोहम्मद के खिलाफ तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Farrukhabad / हत्या युक्त चोरी का खुलासा: भीख मांगने के दौरान करते थे रैकी, करते थे चोरी, पिता, पुत्र, नाती सहित चार गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.