Husband and wife fight, mediation proved costly for young man, Reach Hospital कायमगंज थाना क्षेत्र के पटवन गांव में संजय और उसकी पत्नी के बीच बहस हो रही थी इस बीच दोनों के बीच लड़ाई होने लगी। मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गई। एक युवक ने पति-पत्नी के बीच हो रही लड़ाई को खत्म करने का प्रयास किया। इसके पहले की लोग समझ पाए, संजय ने बीच बचाव करने आए युवक पर हमला बोल दिया और उसकी पिटाई करने लगा। पास में पड़े पत्थर को उठाकर उसके सर पर मार दिया। जिससे वह गिर पड़ा।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
Husband and wife fight, mediation proved costly for young man, Reach Hospital इसके बाद भी संजय नहीं माना। मौके पर खड़े लोगों ने एक बार फिर बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया। इधर घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। इस संबंध में कायमगंज थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी संजय को गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा में जेल भेज दिया गया है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि पति-पत्नी के बीच हो रही लड़ाई में किसी को नहीं कूदना चाहिए