फैजाबाद

बड़ी चूक : किसी तरह ट्रेन लेकर स्टेशन पहंचा ड्राइवर और फिर हो गया बेहोश ..

ट्रेन में मौजूद गार्ड ने कहा लगातार 13 घंटे से ट्रेन चला रहा था ड्राइवर मांगी थी छुट्टी जबरिया चलवाई गयी ट्रेन

फैजाबादAug 31, 2018 / 02:32 pm

अनूप कुमार

बड़ी चूक : किसी तरह ट्रेन लेकर स्टेशन पहंचा ड्राइवर और फिर हो गया बेहोश ..


फैजाबाद : पटरियों पर धड़धडाती हुई भाग रही ट्रेन और उसमें बेफिक्री से सफर करते मुसाफिर , ये रोजाना की तस्वीर है जब लाखों यात्री देश प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अलग-अलग ट्रेनों में सफर करते हैं | हजारों यात्रियों से भरी ट्रेन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने की जिम्मेदारी ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड की होती है | लेकिन गौर करने की बात है कि अगर हजारों यात्रियों की जान की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर हो अगर उनका खुद का स्वास्थ्य इस काबिल ना हो कि वह ट्रेन चला सके तो अंजाम क्या होगा | इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है | कमोवेश हालात कुछ ऐसे ही है की ट्रेनों को चलाने वाले लोको पायलट ड्यूटी से अधिक समय तक ट्रेन चलाने के कारण अक्सर बीमार पड़ रहे हैं | और उनकी सेहत खराब हो रही है | चौंकाने वाली घटना उस समय सामने आई जब फैजाबाद के रहने वाले एक लोको पायलट की हालत माल गाड़ी चलाते हुए अचानक बिगड़ गई और किसी तरह उसने बेहोश होने के पहले ही ट्रेन को स्टेशन तक पहुंचा दिया और उसके बाद बेहोश हो गया | आनन-फानन में उसे स्टेशन प्रशासन द्वारा इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर कई घंटे चले इलाज के बाद लोको पायलट की स्थिति स्थिर हो | सकी राहत की बात यह रही कि लोको पायलट ने बेहोश होने से पहले सुरक्षित रूप से ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचा दिया था वही ग्रीन सिग्नल होने के बावजूद भी मालगाड़ी स्टेशन पर 4 घंटे तक बिना ड्राइवर के खड़ी रही मिली |
ट्रेन में मौजूद गार्ड ने कहा लगातार 13 घंटे से ट्रेन चला रहा था ड्राइवर मांगी थी छुट्टी जबरिया चलवाई गयी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक फैजाबाद से एक माल गाड़ी लेकर लखनऊ जा रहे लोको पायलट चंद्रभान की तबीयत अचानक खराब हो गई | बीमार लोको पायलट ने बताया कि वह लगातार 13 घंटे से ट्रेन चला रहा था जिसके कारण अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई | ट्रेन में मौजूद गार्ड एके विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि साप्ताहिक अवकाश को रद्द कर लोको पायलट और गार्ड से जबरदस्ती ड्यूटी कराई जा रही है | जिसके कारण लगातार ट्रेन चला रहे ड्राइवर और गार्ड को आराम नहीं मिलता और वह बीमार हो जाते हैं | इस घटना में भी बीमार हुए लोको पायलट ने फैज़ाबाद के आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन पर रिलीव करने का मेमो दिया था और समय पर 9 घंटे की ड्यूटी भी कर चुका था | बावजूद इसके फैजाबाद हेड क्वार्टर होने के बाद भी उसे रिलीव नहीं किया गया और उसे आगे ट्रेन ले जाने का मेमो थमा दिया गया | जिसका नतीजा यह रहा रौजागांव रेलवे स्टेशन तक पहुंचते-पहुंचते चालक की हालत खराब हो गई और उसने किसी तरह से ट्रेन को रौजागांव स्टेशन पर पहुंचाया और वही बेहोश हो गया | बृहस्पतिवार की दोपहर कई घंटे इलाज के बाद चालक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है | लेकिन बड़ा सवाल यही है कि अगर ट्रेन चलाते हुए चालक बेहोश हो जाता ऐसी स्थिति में किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता | वहीँ इस मामले के सामने आने के बाद लाबी प्रभारी फैजाबाद स्टेशन राम लगन ने मेमो देने की बात से इनकार करते हुए जांच कराने की बात कही है |

Hindi News / Faizabad / बड़ी चूक : किसी तरह ट्रेन लेकर स्टेशन पहंचा ड्राइवर और फिर हो गया बेहोश ..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.