उत्तरप्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिसे आप इस लिंक https://www.upsssc.gov.in/ पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें, फिर लॉगिन करें, तो आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा, आप उसे डाउनलोड कर एक प्रिंट भी निकाल लें, ताकि आपको एग्जाम में प्रवेश के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।
एडमिट कार्ड में ये चेक करें
आपने अगर एडमिट कार्ड डाउनलोउ कर लिया है, तो सबसे पहले उसमें अपना नाम, जन्म तारीख, यूजर आईडी नंबर, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय, परीक्षा की अवधि, आपका फोटोग्राफ, आपके हस्ताक्षर और अन्य दिशा निर्देश चेक कर लें, अगर कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या या गलती नजर आए तो आप तुरंत उसे सुधार के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज कराएं।
विलेज विकास ऑफिसर के पद पर कैंडिडेट्स का चयन मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसमें पर्याप्त अंक आने पर दस्तावेजों का सत्यापन होगा, फिर मेडिकल टेस्ट कराने के बाद आपको नियुक्ति मिल जाएगी।
विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर यानी वीडीओ ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव का पद होता है, जिसे ग्रामीण प्रधान सचिव या सचिव भी कहते हैं, इसका काम ग्राम में विकास कराना और विकास की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव का विकास करना होता है, ये विभिन्न योजनाएं लागू करवाता है और उसके माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार भी उपलब्ध कराता है।