bell-icon-header
परीक्षा

UPJEE 2020 परीक्षा 19 और 25 जुलाई को होगी

UPJEE 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने फिर से यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) की तारीखों को संशोधित कर दिया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, UPJEE 2020 का आयोजन 19 और 25 जुलाई, 2020 को किया जाएगा।

May 21, 2020 / 06:18 pm

Jitendra Rangey

UPJEE 2020 परीक्षा 19 और 25 जुलाई को होगी

UPJEE 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने फिर से यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) की तारीखों को संशोधित कर दिया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, UPJEE 2020 का आयोजन 19 और 25 जुलाई, 2020 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यूपीजेईई 2020 के लिए आवेदन किया है, वे JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट – jeecup.nic.in पर जाकर संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं।
उम्मीदवार आज से यानी 21 मई, 2020 तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2020 है।

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) की संशोधित तिथियां – 2020
ग्रुप ए – 19 जुलाई, 2020 (09.00 AM से 12.00 PM) सभी यूपी के जिलों में
समूह ई – 19 जुलाई, 2020 (02.30 से 05.30 बजे) उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में
समूह B, C, D, F, G, H, I – 25 जुलाई, 2020 (प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे) राज्य के
प्रमुख जिलों में ऑनलाइन परीक्षा
Group – K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8 – July 25, 2020 (02.30 am to 05.30 pm) राज्य के प्रमुख जिलों में ऑनलाइन परीक्षा

परीक्षा में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को जेईईसीयूपी वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जाने की सलाह दी जाती है।

Hindi News / Education News / Exam / UPJEE 2020 परीक्षा 19 और 25 जुलाई को होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.