bell-icon-header
परीक्षा

RSMSSB CET परीक्षा के लिए जल्द जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, 27 सितंबर से है एग्जाम 

RSMSSB CET: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

जयपुरSep 10, 2024 / 11:15 am

Shambhavi Shivani

RSMSSB CET: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने आरएसएमएसएसबी सीईटी (RSMSSB CET) परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। परीक्षा की तारीखों के साथ ही शिफ्ट की टाइमिंग भी जारी किया गया है। इसे देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है rsmssb.rajasthan.gov.in

कब होगी परीक्षा? (RSMSSB CET)

राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2024, ग्रेजुएट लेवल (आरएसएमएसएसबी सीईटी) का आयोजन दो दिन किया जाएगा, 27 सितंबर और 28 सितंबर। दोनों ही दिन परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी, सुबह की और शाम की शिफ्ट। सुबह की शिफ्ट की टाइमिंग है सुबह 9 से 12 बजे तक की और दोपहर की शिफ्ट की टाइमिंग है दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक की। 
यह भी पढ़ें

अब बिना CAT परीक्षा के IIT मद्रास से कर सकते हैं MBA, अप्लाई करने के लिए यहां देखें 

किस दिन कौन से फेज की परीक्षा होगी?

27 सितंबर को मॉर्निंग शिफ्ट यानी 9 से 12 के बीच फेज I एग्जाम आयोजित किया जाएगा और इसी दिन शाम में (3 से 6 के बीच) फेज II परीक्षा होगी। इसके बाद अगले दिन यानी 28 सितंबर को मॉर्निंग में 9 से 12 के बीच फेज III एग्जाम लिया जाएगा और इसी दिन शाम को 3 से 6 के बीच फेज IV परीक्षा आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड कब जारी होंगे 

आरएसएमएसएसबी सीईटी (RSMSSB CET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। अभी तारीख की पक्की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन परीक्षा नजदीक है। ऐसे में जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Exam / RSMSSB CET परीक्षा के लिए जल्द जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, 27 सितंबर से है एग्जाम 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.