6 लाख अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल (BPSC TRE 3.0)
इसके अलावा अलग-अलग दिन के पेपर अलग रंग के होंगे। कौन से दिन कौन से रंग का पेपर आएगा, ये भी पेपर शुरू होने के कुछ ही घंटे पहले तय होगा। अभ्यर्थियों से परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले रिपोर्ट करने को कहा गया है। करीब छह लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए गए हैं। प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीक व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी वाहन जीपीएस युक्त होंगे और उनकी आवाजाही पर नजर रहेगी। यह भी पढ़ें
CUET रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर क्या है JNU और डीयू की प्लानिंग, कब शुरू होंगे क्लासेज
फोटो पहचान पत्र के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड पर बार कोड लगा होगा। इस बार कोड की स्कैनिंग होगी, जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। साथ ही उन्हें प्रवेश पाने के लिए ई एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र रखना होगा। यह भी पढ़ें
बच्चों की हुई मौज, बिहार, एमपी, यूपी से लेकर इन राज्यों के स्कूल कल रहेंगे बंद
मोबाइल, घड़ी या अन्य गैजेट्स साथ में न रखें
अभ्यर्थियों के पास ब्लू या ब्लैक बॉल पेन होना चाहिए। इसके अलावा किसी भी तरह की सामग्री जैसे कि घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। ओएमआर शीट में रोल नंबर दर्ज करना जरूरी है। यह भी पढ़ें