bell-icon-header
परीक्षा

JEE Main Paper-2: जारी हुआ आंसर-की, देखें रिजल्ट को लेकर अपडेट

एनटीए ने जेईई मेन पेपर-2 की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी है। ऐसे छात्र जिन्होंने यह परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट देखने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Mar 05, 2024 / 10:38 am

Shambhavi Shivani

JEE Main Paper-2

JEE Main Paper 2 Final Answer Key: एनटीए (National Testing Agency) ने जेईई मेन पेपर-2 की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी है। ऐसे छात्र जिन्होंने यह परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की (JEE Main Paper 2 Final Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल आंसर-की के आने के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी भी वक्त पेपर-2 का रिजल्ट (JEE Main Paper-2 Result) भी आ सकता है। बता दें, कुछ दिनों पहले ही पेपर-1 का रिजल्ट जारी किया गया था।

पेपर-2 बी.आर्क, बी-प्लानिंग जैसे कोर्स ऑफर करता है। पेपर-2 (JEE Paper-2 Subjects) आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए, जिसमें मैथ्स, एप्टीट्यूड और ड्रॉइंग एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाते हैं। यह परीक्षा एनटीए द्वारा 24 जनवरी को आयोजित की गई थी। वहीं अब इस पेपर का आंसर-की जारी कर दिया गया है। आंसर-की को देखकर आप परीक्षा में अपने नंबरों का सटीक अंदाजा लगा सकते हैं।

जेईई मेन पेपर-2 के बाद छात्रों का फोकस जेईई एडवांस्ड पर रहेगा। ऐसे छात्र जिन्होंने ये परीक्षा दी है, वो अपना रिजल्ट jeemain.nta.ac.in, nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Exam / JEE Main Paper-2: जारी हुआ आंसर-की, देखें रिजल्ट को लेकर अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.