कब तक भर सकते हैं फॉर्म (CSIR UGC NET Last Date)
सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) द्वारा पहले ही अंतिम तारीख बढ़ाई जा चुकी है, जिसके तहत अब 27 मई 11:50 बजे तक छात्र अपना आवेदन डाल सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर csirnet.nta.ac.in आवेदन कर सकते हैं। वहीं करेक्शन विंडो 29 मई से शुरू होकर 31 मई 2024 को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा 25, 26 और 27 जून को होगी। यह भी पढ़ें
मुंबई विश्वविद्यालय से पढ़ने का सपना अब होगा पूरा, जानिए कैसे
आवेदन शुल्क
सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवार को 1150 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। ईडब्लूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को 325 रुपये शुल्क देने होंगे। यह भी पढ़ें