परीक्षा

ICSI ने घोषित की CS एग्जाम की डेट, यहां क्लिक कर चेक करें शेड्यूल

आईसीएसआई ने सीएस यानी कंपनी सेक्रेटरी की एग्जाम डेट घोषित कर दी है, जिसे आप आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर देख सकते हैं।

Jun 16, 2023 / 05:52 pm

Subodh Tripathi

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ( Institute of Company Secretaries of India) ने कंपनी सेके्रटरी (company secretary) एग्जाम की डेट घोषित कर दी है, जो कैंडिडेट्स CS की एग्जाम देने वाले हैं, वे icsi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

 

आईसीएसआई द्वारा जारी की गई एग्जाम डेट के अनुसार सीएस की एग्जाम इसी साल दिसंबर माह में होगी, ये एग्जाम 21 से 30 दिसंबर के बीच दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जिसमें कैंडिडेट्स को कुल 3 घंटे परीक्षा देने के लिए मिलेंगे, लेकिन कैंडिडेट्स एग्जाम टाइम से कुछ देर पहले पहुंचे, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने सहित अन्य प्रक्रियाओं से गुजरने वाले टाइम की बचत हो जाए, और वे पूरा 3 घंटे के टाइम में परीक्षा दे सकें। हालांकि इस नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि किसी प्रकार की इमरजेंसी में 31 दिसंबर 2023, 1,2 और 3 जनवरी 2024 डेट को भी सुरक्षित रखा गया है। इससे ये कंफर्म हो गया है कि अब सीएस की एग्जाम किसी भी स्थिति में दिसंबर एंड तक हो जाएगी।

 

एग्जाम शेड्यूल के लिए यहां करें क्लिक


कंपनी सेक्रेटरी की एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स इस वेबसाइट icsi.edu पर क्लिक करें, फिर होमपेज पर सीएस एग्जाम पर क्लिक करें, इसके बाद एग्जाम का शेड्यूल स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं, इसका आप एक प्रिंट भी निकाल लें, ताकि जब काम पड़ेे तब आप देख सकते हैं।

 

ये एग्जाम भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा करवाया जाने वाला एक सार्टिफिकेट एग्जाम है, जो व्यवसायिक रूप से कंपनी सेक्रेटरी के रूप में काम करने की परमिशन देता है। इस एग्जाम के बिना कोई भी कैंडिडेट्स कंपनी सेक्रेटरी के पद पर काम नहीं कर सकता है।

 

सीएस या कंपनी सेक्रेटरी किसी कंपनी के टैक्स रिटर्न को बनाए रखने, ऑडिट कराने, रिकॉर्ड रखने, कंपनी के अन्य वित्तीय काम करने, निदेशक मंडल को विभिन्न प्रकार की वित्त से संबंधित सलाह देने का काम करता है, हर कंपनी में एक कंपनी सेक्रेटरी होता है, जो वित्त यानी पैसे से संबंधित सभी काम देखता है। फिर वह चाहे टैक्स से संबंधित हो या अन्य किसी आर्थिक काम से संबंधित हो।

यह भी पढ़ें

विदेश में कर सकते हैं ये कोर्स, तुरंत मिल जाएगी नौकरी

थर्मल पावर में एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, 90,000 रुपए मिलेगी सैलरी

Vyapam : व्यापम ने जारी की गणित, कॉमर्स और भौतिकी लेक्चरर की answer key

इंडियन आर्मी में निकली भर्ती, 30 जून लास्ट डेट

Hindi News / Education News / Exam / ICSI ने घोषित की CS एग्जाम की डेट, यहां क्लिक कर चेक करें शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.