बच्चों और पेरेंट्स की सेपरेट काउंसलिंग
सेंटर्स में स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स की भी काउंसलिंग होती है। इनमें बच्चों को सब्जेक्ट्स चूज करने में आ रही परेशानियों को दूर किया जाता है। बहुत से बच्चे काउंसलिंग के अभाव में सही कॅरियर ऑप्शन नहीं चुन पाते हैं। कई बार स्टूडेंट्स सब्जेक्ट्स कॉम्बिनेशन के बारे में भी अवेयर नहीं होते हैं। कभी पेरेंट्स की एक्सपेक्टेशंस को लेकर भी बच्चे प्रैशर में रहते हैं। स्टूडेंट्स की इन्हीं प्रॉब्लम्स को देखते हुए सीबीएसई ने काउंसलिंग निर्देश दिए थे।
टीचर्स भी करेंगे गाइड
बोर्ड ने यह भी साफ किया था कि जो टीचर्स काउंसलिंग में एक्सपर्ट हो गए हैं, वे दूसरे टीचर्स को भी गाइड करें। इन सबके पीछे सीबीएसई का उद्देश्य है कि बच्चों को कॅरियर ऑप्शन और सब्जेक्ट चुनने में कोई कन्फ्यूजन नहीं रहे। बच्चे को हर स्टेज पर एक्सपर्ट गाइड करते रहें।