bell-icon-header
परीक्षा

Bihar BEd CET Exam 2024: शिक्षक बनने का मौका हाथ से न निकल जाए, आज है अंतिम तारीख, जल्दी करें

Bihar BEd CET Exam: आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है लेकिन परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। परीक्षा का आयोजन 26 जून को किया जाएगा।

पटनाMay 26, 2024 / 11:49 am

Shambhavi Shivani

Bihar BEd CET Exam 2024: आप बिहार से बीएड करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करने का आखिरी दिन है। ऐसे छात्र जो अभी तक अप्लाई नहीं कर पाएं, वे आज फॉर्म भर दें। ध्यान रहे आज आखिरी मौका है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। जरूरी डिटेल्स जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़ें।

कब होगी पीरक्षा?  

बिहार बैचलर ऑफ एजुकेशन, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाना होगा। लेट फीस के साथ आप 2 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं फॉर्म मे सुधार करने के लिए 1 से 4 जून का समय निर्धारित किया गया है। 
यह भी पढे़ं- CSIR UGC NET 2024: आवेदन की अंतिम तारीख में हुआ बदलाव, ये है लास्ट डेट

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है लेकिन परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। परीक्षा का आयोजन 26 जून को किया जाएगा। यह संभावित तारीख है। किसी कारणवश परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य भर के 350 से ज्यादा कॉलेजों में करीब 36 हजार सीटों पर एडमिशन होगा। 

योग्यता 

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। पढ़ाई 10 + 2 + 3 पैटर्न से की गई हो, ये भी जरूरी है। शिक्षा शास्त्री के लिए बैचलर्स डिग्री के साथ ही संस्कृत में स्पेशियलाइजेशन होना जरूरी है। 

पेपर पैटर्न 

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा सीईटी परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी। सवालों की संख्या 120 रहेगी और हस सवाल एक नंबर का रहेगा। सभी MCQ टाइप सवाल रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Exam / Bihar BEd CET Exam 2024: शिक्षक बनने का मौका हाथ से न निकल जाए, आज है अंतिम तारीख, जल्दी करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.