आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी (SSC Bharti Cancellation Notice)
एसएससी ने रद्द की गई भर्ती की जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, जिसका पता है ssc.gov.in। एसएससी ने स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में फील्ड ऑफिसर की 3 वैकेंसी को भी फिल्हाल रद्द करने का फैसला लिया है। क्यों रद्द हुई भर्ती (Sarkari Naukri)
एसएससी ने ‘सेलेक्शन पोस्ट’ 2022 (चरण 10) में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर के दो पदों (कोड- NR18722) पर होने वाली भर्ती को भी रद्द कर दिया है (SSC Jobs 2024)। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने इसका
नोटिफिकेशन भी अपनी वेबसाइट पर जारी किया है और कहा है कि प्रशासनिक कारणों से पोस्ट रद्द कर दी गई है।
यूपी बिहार से ही करीब 3 लाख छात्रों ने किया था आवेदन
एसएससी की यह भर्ती परीक्षा 20,21,25 और 26 जून को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए यूपी बिहार से करीब 3 लाख छात्रों ने आवेदन किए थे। बता दें, उत्तर प्रदेश और बिहार से 10वीं पास 1,64,705, 12वीं पास 90,200 और ग्रेजुएट 1,00,636 अभ्यर्थी थे। ऐसे में छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। रोजगार की तलाश में बैठे युवाओं के लिए ये बड़ा झटका है।