आईआईटी रुड़की से की है पढ़ाई (IPS Kartik Verma Education)
राजस्थान के अलवर में जन्मे कार्तिकेय का पालन पोषण जयपुर में हुआ है। स्कूली पढ़ाई यहीं से हुई। इसके बाद उन्होंने IIT रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक किया। कार्तिकेय कॉलेज के दिनों से ही सोचा करते थे कि देश के लिए कुछ करना है। हालांकि, तब उनका विजिन इतना क्लियर नहीं था। लेकिन उन्हें अपने देश और समाज के लिए कुछ करना था। यह भी पढ़ें
कौन हैं ये IAS कपल वेणु और शारदा? पति होंगे रिटायर तो पत्नी को मिलेगी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
कार्तिकेय वर्मा ने कैसे की थी यूपीएससी की तैयारी (IPS Kartik Verma Tips)
कार्तिकेय वर्मा यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न सिर्फ प्रेरणा है बल्कि उनकी बातों और बताए गए टिप्स से आप सीख ले सकते हैं। आइए, जानते हैं उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कैसे की।प्रीलिम्स की तैयारी करते समय इन चीजों को रखें ध्यान
- ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पेपर सॉल्व करें
- फैक्चुअल नॉलेज पर ध्यान दें
- आपको पता होना चाहिए कौन से सवाल स्किप करने हैं
मेन्स की तैयारी करते समय इन चीजों को रखें ध्यान
- ऑप्शनल विषय के साथ कोई समझौता न करें
- पिछले साल के सवालों को ज्यादा से ज्यादा बनाएं
- लिखने की आदत डालें
- आम जिंदगी के किस्से लेख में शामिल करें
- अपने आईडिया को सही तरीके से पेश करने आना चाहिए
यह भी पढ़ें- 50 की उम्र में नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस, बन गईं भारत की सबसे अमीर महिला CEO